विवेक अग्निहोत्री ने केजरीवाल को यह क्या बोल दिया
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से कहा था, कशमीर फाइल्स को यूट्यूब पर डाल दो, सबके लिए फ्री हो जाएगा
Aditya Mishra:
Bhopal MP
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अरविन्द केजरीवाल के बारे में कहा कि “कई लोग तो ये भी चाहते हैं कि ईश्वर को धरती पर आ जाना चाहिए। एक होते हैं मूर्ख, एक महामूर्ख और एक होते हैं घाघ।”
विवेक अग्निहोत्री माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में चित्र भारती फिल्म महोत्सव के उदघाटन में शमिल होने गए थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही।
०क्या है पुरा मामला
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की विधानसभा में बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “‘कह रहे हैं कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी। टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो, इतना ही तुमको शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को कह दो यूट्यूब पर डाल देगा, सभी लोग एक ही दिन के अंदर फ़िल्म को देख लेंगे।”
BJP wants #TheKashmirFiles to be tax free.
Why not ask @vivekagnihotri to upload the whole movie on YouTube for FREE?
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/gXsxLmIZ09
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2022
दिल्ली की विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, “कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया। आंखें खोलो कि तुम लोग कर क्या रहे हो. वो कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गया और तुम पोस्टर लगाते रह गए।”
पूरी घटना की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
केजरीवाल ने ऐसा क्या कह दिया “काश्मीर फाइल्स” के बारे में जिससे मच गया है घमासान