सपथ लेते ही उत्तराखंड में लाएंगे समान नागरिक कानून: पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक कानून पर दिया बड़ा बयान
आदित्य मिश्रा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एक कमिटी बनाएगी।
अब समाज में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढ़ियां टूट रही हैं, इसलिए समय आ गया है कि देवभूमि में सभी नागरिकों के हितों को सम्मान देते हुए, सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए pic.twitter.com/F53yIRQI5S
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 12, 2022
समाचार एजेंसी एनएनआई से धामी ने कहा कि यह कमिटी उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform Civil Code) का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
एक विडियो में मुख्यमंत्री को यह कहते सुना जा सकता है कि, ”इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह(Merrage), तलाक़(divorce), ज़मीन(land), संपत्ति(property) और उत्तराधिकार के मसले पर सभी नागरिकों के लिए समान क़ानून होगा, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। ये यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने में अहम क़दम साबित होगा।”
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा ‘ये भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा, जो देश के सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता की परिकल्पना प्रस्तुत करता है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी समय-समय पर न सिर्फ़ इसे लागू करने पर ज़ोर दिया बल्कि कई बार इस दिशा में क़दम न उठाने पर भी नाराज़गी व्यक्त की है।
सीएम धामी ने ख़ुद भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा
अब समाज में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढ़ियां टूट रही हैं, इसलिए समय आ गया है कि देवभूमि में सभी नागरिकों के हितों को सम्मान देते हुए, सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए pic.twitter.com/F53yIRQI5S
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 12, 2022
“अब समाज में धर्म, जाति और समुदाय की पारंपरिक रूढ़ियां टूट रही हैं, इसलिए समय आ गया है कि देवभूमि में सभी नागरिकों के हितों को सम्मान देते हुए, सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करते हुए, यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) की तरफ कदम बढ़ाया जाए।”
पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्र अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि उत्तराखंड में लंबे समय से यूनिफॉर्म सिविल कोड की ज़रूरत महसूस की जा रही है।
BJYM congratulates the young & dynamic CM of Uttarakhand Sri @pushkardhami Ji for resolving to introduce UCC in Uttarakhand.
It’s a big step towards fulfilling an important constitutional commitment. pic.twitter.com/Kd1NT0CLQ5
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) February 12, 2022
इस ऐलान के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें बीजेपी नेता और युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भीड़ और ढोल-नगाड़ों के बीच “यूनिफॉर्म सिविल कोड की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी” जैसे नारे लगाते दिख रहे है।