उदयपुर हत्याकांड: क्या है विडियो में जिसे अशोक गहलोत ने शेयर करने से मना किया है
हत्या के बाद वीडियो बनाया। हत्यारों ने कहा, "उदयपुर वालों अब नारा लगाओ, "गुस्ताख ए नबी की एक ही सज़ा- सर तन से जुदा"
Aditya Mishra
Udaypur Rajasthan:
उदयपुर में हुए दिनदहाड़े हत्या के बाद दो विडियो काफ़ी तेज़ी वायरल हो रहें हैं। इसपर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यह वीडीयो आगे शेयर ना करें।
ट्वीटर पर दिए गए एक संदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है की घटना या उसके बाद हत्यारों द्वार बनाए गए विडियो को शेयर ना करें। उन्होंने लिखा, विडियो शेयर करने से इस तरह असमाजिक के तत्वों का मनोबल बढ़ेगा
क्या है विडियो में
पहले विडियो में दो युवक (कुर्ते और जालीदार टोपी में) मृतक दर्जी कन्हैयाला तेली से कपड़े सिलाने की बात करते दिख रहें हैं। फिर अचानक मारपीट करते हुए बाहर लाकर गर्दन काट देते हैं।
अब नारा लगाओ उदयपुर वालों “गुस्ताख़ ए नबी की एक ही सज़ा, सर तन से जुदा”
वहीं दुसरे विडियो में वहीं दोनों युवक जो अपना नाम ‘मोहम्मद रियाज अंसारी और मोहम्मद भाई’ बता रहें हैं। कहते हैं, “उदयपुर में हमने सर कलम कर दिया है, हम जी रहें हैं तो आपके लिए और मरेंगे तो आपके लिए।” फिर मोहम्मद रियाज़ नाम का युवक कहता है,”ऐ नरेन्द्र मोदी सुन ले, आग तूने लगाया है और बुझाएंगे हम। इंशा अल्लाह यह छुरा, मै रब से दुआ करता हूं तेरी गर्दन तक पहुंचे।” अब नारा लगाओ उदयपुर वालों “गुस्ताख़ ए नबी की एक ही सज़ा, सर तन से जुदा”
क्या है मामला
उदयपुर के “मालदास स्ट्रीट एरिया” में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो मुस्लिम युवकों ने दिनदहाड़े कन्हैया लाल तेली नाम के युवक की हत्या कर दी।
नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट
मृतक कन्हैयालाल तेली
मृतक कन्हैया लाल तेली एक दर्जी की दुकान चलाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने का आरोप में उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद पुरे इलाके में स्थिती काफ़ी तनावपूर्ण है, और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
और पढ़ें
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बवाल, मुख्यमंत्री गहलोत ने की शांति की अपील https://www.newsplus24.in/tailor-brutally-killed-in-udaypur-rajasthan-cm-ashok-gehlot-appeals-for-peace/