पीएम मोदी ने किया “स्टेच्यू और इक्वालिटी” का अनावरण
महान रामानुजाचार्य की सहस्राब्दी समारोह में 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया, पीएम ने कहा यह अमृत महोत्सव का एक महत्वपूर्ण दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के शमशाबाद में 11 वीं शताब्दी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। यह भारत की दूसरी और विश्व की 26वीं सबसे ऊंची मूर्ति है। इस मूर्ति का नाम उन्होंने सरदार पटेल की मूर्ति “स्टैट्यू ऑफ यूनिटी” की तरह ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ दिया है।
इस मौके पर पीएम ने कहा, “आज मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व, बसंत पंचमी का शुभ अवसर है। मां शारदा के विशेष कृपा अवतार श्री रामानुजाचार्य जी की प्रतिमा इस अवसर पर स्थापित हो रही है। मैं आप सभी को बसंत पंचमी की विशेष शुभकामनाएं देता हूं।”
तेलुगू भाषी राज्यों में लोकप्रिय वैष्णव संप्रदाय के संन्यासी त्रिदंडी चिन्ना जीयर स्वामी के आश्रम में इस मूर्ति को लगाया गया है। मुचिन्तल गांव हैदराबाद के बाहरी इलाक़े शमशाबाद में स्थित है और इस मूर्ति को बनाने की योजना साल 2014 से चल रही थी और 2021 में पूरी हुई।
मालूम हो कि भारत के महान संतों में माने जाने वाले रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती के मौके पर सहस्त्राबदी समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
आदित्य मिश्रा