दिल दिए हो…जान भी दे दो: खातून से प्यार पड़ा महंगा शिवब्रत को गंवानी पड़ी जान

बिहार के समस्तीपुर की घटना, शिवरथ और खातून का छः सालों से था प्यार, हत्या के बाद घर में ही दफनाया ऊपर से डाली लकड़ियां, पुलीस ने किया रौनक खातून और शाहजहां को गिरफ्तार,

127

ADITYA MISHRA: बिहार के समस्तीपुर से लापता सराफा व्यापारी शिवरथ (शिवब्रत) कुमार का शव मिला है। उसका शव हसनपुर थानाक्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गाँव के उसी रौनक खातून के आँगन में दफ़न मिला, जिससे वह प्यार करता था। पुलिस ने इस मामले में रौनक खातून और उसके पति मोहम्मद शाहजहाँ को गिरफ्तार कर लिया है।

बरात से गायब हुआ था शिवरथ

रिपोर्ट के मुताबिक 23 वर्षीय शिवरथ 14 मई को एक बरात में शिरकत करने गया जहां वह अचानक ही लापता हो गया था। वह समस्तीपुर के रोसड़ा के मोहल्ला लक्ष्मीपुरी का रहने वाला था। शिवरथ के लापता होने के बाद उसके भाई ने रोसड़ा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में की 3 बच्चों की माँ 35 वर्षीया रौनक खातून पर शक जताया गया था। उसका शिवरथ के साथ प्रेम संबंध बताया गया था।

हत्यारों ने कबूला हत्या की बात

पुलिस ने रौनक खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा भेद सामने आया। पुलिस के मुताबिक घटना के दिन शिवरथ उससे मिलने आया था। इसी दौरान अपनी बीवी पर पहले से नजर रख रहा उसका शौहर शाहजहाँ भी आ गया। दोनों को साथ देख कर वो आग बबूला हो गया। उसने शिवरथ की बुरी तरह से पिटाई की। पिटाई में रौनक ने भी अपने शौहर का साथ दिया। पिटाई से शिवरथ की मौत होने के बाद दोनों ने उसे घर के आँगन में दफना दिया।

निर्मम हत्या, निकल गई थीं आंखें और जीभ

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शिवरथ का शव खातून घर के आंगन में ही दफन कर उसपर जलावन (लकड़ी) की गट्ठी रख दी गई थी। शव बरामदगी के बाद यह जाहिर होता है कि उसकी बहुत निर्मम तरीके से पीटाई की गई थी। जिससे आंखे और जीभ बाहर निकल गए थे। रोसड़ा के थाना प्रभारी रामाशीष कामती ने बताया की दोनों के बीच पिछले छः वर्षों से प्रेम संबंध था इसकी पुष्टि दोंनो की कॉल डिटेल खंगालने से हुई है। मृतक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन भी रौनक के घर पर मिली थी।

6 वर्षो से है प्यार पहली बार स्टेशन पर मिले थे

गिरफ्तार रौनक खातून ने बताया की दोनों की पहली मुलाकात हसनपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी। बाद में दोनों के बीच बातचीत होने लगी तो आगे चलकर मुलाक़ात और प्यार में बदल गई। रौनक से शिवरथ शादी भी करना चाहता था। रौनक ने शिवरथ पर अपने साथ जबरन संबंध बनाने की जिद और अपनी बड़ी बेटी पर बुरी नजर रखने का भी आरोप लगाया है।

क्या बोले थानाध्यक्ष

इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई ने थाना में आवेदन देकर उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें बीते 14 मई की शाम से शिवव्रत के गायब रहने की बात कही थी। आवेदन में शीवरथ के भाई ने रौनक खातून पर आशंका जाहिर की थी। छानबीन के क्रम में पुलिस ने जब रौनक खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया। उसी निशानदेही पर पुलिस ने उसके आंगन से ही मिट्टी के नीचे दबाकर रखे शव को बरामद किया। हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए शव को आंगन में दफनाकर उसके उपर जलावन डाल दिया गया था।

नया नही है ऐसा मामला, साफ़ दिखती है प्रशासन की निष्क्रियता

गौरतलब हो की दुसरे धर्म के महिलाओं से प्रेम या विवाह करने पर हिन्दू धर्म के लड़कों की काफ़ी हत्याएं होती रही है। बिहार का यह मामला उन दर्जनों मामलों में से एक है जिसमें महिला के परिजनों द्वारा हिन्दू लड़कों की हत्याएं होती रहती है। ज्ञात हो तो अभी एक महीने भी नही बीते है हैदराबाद के युवक की हत्या के जब उसने एक मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह किया था और विवाह के तीन महीने बाद ही उसके पत्नी के परिजनों ने दिन दहाड़े रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.