मशहूर क्रिकेटर विनोद कांबली गिरफ्तार

इसके पहले भी हुए थे ऑनलाइन ठगी के शिकार, शराब की लत ने विनोद कांबली को अर्श से फर्श पर गिरा दिया

206

ADITYA MISHRA:
शराब के नशे में दरवाजे को ठोकर मारने के आरोप में मशहूर क्रिकेटर विनोद कांबली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांबली ने घटना के बाद परिसर के चौकीदार और कुछ स्थानीय लोगों से कथित रूप से बहस भी की। हालंकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

पुलिस ने बताया कि कांबली के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए आईपीसी की धारा 279, अन्य लोगों की ज़िदंगी और सुरक्षा को खतरे में डालनेके लिए IPC की धारा 336 तथा नुकसान की संभावना वाली काम करने के लिए 427 के तहत बांद्रा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि, अपने करियर के दौरान विनोद कांबली ने 17 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 54 की औसत से कुल 1084 बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 227 रन रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 4 शतक और तीन हाफ सेंचुरी बनाईं। वनडे क्रिकेट में कांबली ने 104 मैचों की 97 पारियों में 32.59 के औसत से कुल 2477 रन बनाए। ऐसा माना जाता था कि कांबली एक दिग्गज क्रिकेटर के तौर पर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। लेकिन उनका करियर विवादों के बाद खत्म हो गया। कांबली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शुरुआती साथी खिलाड़ी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.