रूस – यूक्रेन विवाद के बीच भारत का बड़ा फैसला
18 हजार से अधिक मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वापस बुलाने के लिए सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Aditya Mishra
महीनों से चल रहे रूस और यूक्रेन विवाद के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को स्वदेश वापस लाने के लिए नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत और यूक्रेन की बीच उड़ानों पर लगी पाबंदी को हटा दिया है।
इसी बीच भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि कॉमर्शियल फ्लाइट और चार्टर फ्लाइट्स उपलब्ध हो सकती हैं।
मंत्रलाय ने कहा, भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर्ड फ्लाइट (Charterd Flight) के अपने कॉन्ट्रैक्टर से लगातार कॉन्टैक्ट में रहें। साथ ही दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्वीटर पर अपडेट के लिए बने रहे।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक कंट्रोल रूम तैयार कर यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए संपर्क नंबर जारी कर चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके बाद उन्होंने ने कहा है कि अगर किसी को भी यूक्रेन में अपने परिजनों को लेकर कुछ मदद या जानकारी चाहिए तो वो
नीचे दिए गए माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं –
1. Fax Number: 011-23088124
2. E-mail id: situationroom@mea.gov.in
3. Helpline Numbers
011-23014104 011-23017905 और 011-23012113 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा
Toll free number: 1800118797 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
वहीं, यूक्रेन से भारत आने के लिए प्रयास कर रहे लोगों के लिए भारतीय दूतावास (Indian Ambassy) का
हेल्पलाइन नंबर
+380 997300428,
+380 997300483 और
E-mail id: cons1.kyiv@mea.gov.in
इन सभी संपर्क सूत्रों की सहायता से फ्लाइट्स समेत अन्य अभी जानकारियां जुटाई जा सकती हैं।
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। युद्ध के खतरे के बीच पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है।
इस बावत भारतीए दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा,
‘अब यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों से भी अपील है कि वे भारत वापस लौट आएं। जिनका अभी यूक्रेन में रहना जरूरी नहीं है, उन्हें स्वदेश लौटने की हिदायत है।’
दरअसल, यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए है। इनमें से ज्यादातर छात्र मेडिकल की पढ़ाने करने के लिए वहां रहते हैं।