यूक्रेन पर परमाणु हमला करेगा रूस, पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को कहा ..रहो तैयार

बीते सप्ताह चेतावनी देते हुए कहा था "जो भी हमें रोकने की कोशिश करेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।" पुतिन के इस आदेश के बाद अमरीका ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन युद्ध को उस तरीके से आगे बढ़ाने जा रहे हैं जो बिल्कुल अस्वीकार्य है और हमें उनके एक्शन हर संभव तरीके से रोकने होंगे।

82

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (president Vladimir Putin) ने रूसी सेना को आदेश दिया है कि वो न्यूक्लियर फोर्सेज़(Nuclear Forces) को स्पेशल अलर्ट (Special Alert) पर रखें रूस की स्ट्रैटेजिक मिसाइल फोर्सेज़ के लिए सबसे बड़ा अलर्ट है।

इसके पहले पुतिन ने रक्षा मंत्री सेरगेई शोइगू और सेना के दूसरे शीर्ष अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों ने रूस के साथ दोस्ताना बर्ताव नहीं किया और उन पर ग़लत तरह से प्रतिबंध लगा दिए।

इसके पहले राष्ट्रपति पुतिन ने बीते सप्ताह चेतावनी देते हुए कहा था “जो भी हमें रोकने की कोशिश करेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।” रूस के इस कदम को नेटो देशों की प्रतिक्रिया के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

अमेरिका ने इस पर प्रतिक्रिया में कहा है की यह ‘अस्वीकार्य कदम’कदम है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ग्रीनफ़ील्ड ने कहा कि यह बिल्कुल ‘स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “इसका मतलब ये है कि राष्ट्रपति पुतिन युद्ध को उस तरीके से आगे बढ़ाने जा रहे हैं जो बिल्कुल अस्वीकार्य है और हमें उनके एक्शन हर संभव तरीके से रोकने होंगे।”

हालंकि पुतिन का यह निर्णय पश्चिमी देशों को डराने के रूप में देखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.