मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर हमले पर क्या बोली राजद

रविवार को बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरा में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया

65

रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर युवक द्वारा मूस्ठप्रहार की निंदा राजद ने की है। साथ ही इस घटना से सूबे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाया है।

आरजेडी ने पूरे प्रकरण पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।

राजद पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा गया, ” सीएम नीतीश के साथ युवक की हाथापाई निंदनीय है। राजद इसकी निंदा करता है। नीतीश सरकार अब तो माने कि बिहार के लोग किस तरह के कमजोर और संक्रमित सरकारी सुरक्षा तंत्र को झेल रहे हैं, जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं।”

बिहार राजद ने ट्वीट कर लिखा, ” बेरोजगारी हो, अफसरशाही या महंगाई, नागरिक अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें, हाथ की चोट से नहीं! किसी भी प्रकार का असंतोष या क्रोध केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही प्रकट की जाए! यह व्यवहार कतई उचित नहीं।”

गौरतलब हो कि रविवार को बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरा में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया, जिसे पकड़ लिया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त व्यक्ति का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने और उसकी समस्या को समझकर समाधान करने व उसकी चिकित्सा में जरूरी सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.