Aditya Mishra:
करीब दो साल बाद रेलवे ने ट्रेनों के अंदर यात्रियों को चादर, कंबल और पर्दे प्रदान करने की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है। कोरोनावायरस महामारी (COVID 19 Pandemic) की शुरुआत के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गई थी। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए। इस फैसले के बाद अब लोगों को अपने खुद के कंबलों और चादरों को ढोने से हो रहे परेशानियों से राहत मिलेगी।
Railways To Resume Providing Linen, Blankets Inside Trains https://t.co/hdG1pRpaaF pic.twitter.com/0E4q6psaqK
— NDTV News feed (@ndtvfeed) March 10, 2022
भोजन, चादर आदि प्रदान करने और अपनी अधिकांश रियायतों पर रोक लगाने वाले रेलवे ने ज्यादातर सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है। एक ओर जहां यात्रियों के लिये चादर और भोजन सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं रियायतों पर लगी रोक अब भी बरकरार है। सीनियर सिटीजन, महिला आदि अब भी सामान्य यात्रियों की तरह ही अपनी सुविधाएं लेंगे।
पीछले 4 महीनों में कोविड के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है और ऐसे में सरकार ने पइन नियमों में बदलाव किया है। साथ ही ट्रेन के यात्रियों के लिए ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल’ (SOP) में परिवर्तन देखने को मिला है।
यात्रियों को दो सालों से नहीं मिला चादर और कंबल
पहले जारी किए गए प्रोटोकॉल को कोविड-19 गाइडलाइन्स (COVID 19 Guidelines) के तहत तैयार किया गया था। इस फैसले में कहा गया था, ‘लिनन, कंबल और चादर को ट्रेन के भीतर यात्रियों को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।’ रेल मंत्रालय (Railway Ministry) के हालिया आधिकारिक आदेश के अनुसार, अब ट्रेन के अंदर लिनन, कंबल और चादर की सप्लाई के संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का निर्णय लिया गया है। अब इन्हें फिर से यात्रियों को मुहैया कराया जाएगा। ये नोटिफिकेशन ऐसे समय पर आया है, जब पिछले दो सालों से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना कंबल और चादर के यात्रा करना पड़ रहा है।
भारत में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में सरकार ने एक के बाद एक सभी प्रतिबंधों को हटाना शुरू कर दिया है। दुनियां भर के कई देशों में भी कोविड के मामलों के कम होने पर प्रतिबंधों को हटाया गया है। देश में तेज गति से हुए कोविड वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना के केस काबू में आए हैं। भारत में अभी तक 175 करोड़ से अधिक कोविड डोज लोगों को लगाई गई है। और लगभग 97 प्रतिषत से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।