पांच राज्यों में शर्मनाक हार के बाद सोनिया, प्रियंका, और राहुल देंगे कॉन्ग्रेस से इस्तीफ़ा, क्या कहती है जी 23 ?

शशि थरूर ने कहा, बदलाव के बिना जीत संभव नहीं

113

Aditya Mishra:

उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कुल पांच राज्यों में हुए विधनसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर उसके ही भीतर से कई तरह के बयान बाहर आने शुरू हो गए हैं। रविवार को शशि थरूर ने ट्वीट के जरिए लिखा कि “अगर सफल होना है तो बदलाव से बचा नहीं जा सकता।”

इसके साथ ही कांग्रेस के 23 पूराने और वरिष्ठ नेताओं का एक बड़ा हिस्सा जिसे G-23 कहा जाता है। इस समूह में नेतृत्व में बदलाव को लेकर विचार-विमर्श भी हो रहा है।

चुनाव के नतीजों के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था की लगातार हार के बाद गांधी परिवार के नेताओ की ज़िम्मेदारी कैसे तय होगी। इसलिए पिछले कुछ घंटों से रह-रहकर ख़बरें आ रही हैं कि कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव हो सकता है।

लेकिन इसमें भी कॉन्ग्रेस दो हिस्सों में बैठी हुई नजर आ रही है
जहां एक ओर कुछ कांग्रेसी नेता बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर एक धड़ा कह रहा है कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस का अस्तित्व संभव नहीं है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने ये तक कह दिया कि “गांधी परिवार के बिना कांग्रेस पार्टी एकजुट नहीं रह सकती।”

सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है कि रविवार शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने वाली है जिसकी अध्यक्षतासोनिया गांधी करने वाली हैं। इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के इस्तीफ़े के भी कयास लगाए जा रहे थे।

हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मिडिया के अटकलों को ख़ारिज़ किया है और कहा है कि ये ख़बर “पूरी तरह से अनुचित, शरारतपूर्ण और ग़लत है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.