जुबैर की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी और अन्य पार्टियों ने क्या कहा

जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153a/295a के तहत मामला दर्ज था, उसी मामले की जांच के चलते आज जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

102

Aditya Mishra:
दिल्ली पुलीस की एक टीम ने ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ्तार किया है।

जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153a/295a के तहत मामला दर्ज था, उसी मामले की जांच के चलते आज जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने दावा किया है कि पर्याप्त सबूतों के आधार पर जुबैर को गिरफ्तार किया गया है। जुबैर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।

इसके बाद देश की एक राजनितिक धड़ा काफ़ी तेज़ी से सक्रीय हो गया और सोशल मीडिया पर अपनी कठोर प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी। कुछ ने तो मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा बदले की कार्यवाही और निशाना बना कर किया गया कार्यवाही बताया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा,

“हर वो शख़्स जिसने बीजेपी की नफ़रत, उसकी कट्टरता और झूठों का पर्दाफाश किया है, वो उनके लिए एक ख़तरा है। सच की एक आवाज़ को गिरफ़्तार करने से हज़ारों और आवाज़ें सामने आएंगी। सच की अन्याय पर हमेशा जीत होती है।”

सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा,

“मोहम्मद ज़ुबैर को तुरंत छोड़ा जाए। मोदी सरकार असुरक्षित है और भ्रामक ख़बरें फैलाने वाली नफरत की उनकी मशीन के बारे में सच दिखाने वाले से डर गई है।”

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने लिखा,

“साहब लोगों खुश करने के लिए दिल्ली पुलिस झुक गई है। मोहम्मद ज़ुबैर को एक मामले में बिना नोटिस गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मामले उन्हें हाई कोर्ट से सुरक्षा मिली हुई है।”

[27/06, 10:22 pm] Aditya Mishra:
वहीं राष्ट्रीय दल ने लिखा
कमज़ोरों के आगे शेर
शेखों के सामने सहमी भेड़!
#IStandWithZubair

और पढ़ें

AltNews के सह – संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.