कुमार विश्वास के घर पहुंची पुलिस, केवी ने भगवंत और केजरीवाल को चेताया
कांग्रेस इस मामले में कुमार विश्वास के समर्थन में आई और कहा कि राजनितिक विद्वेष के कारण केजरीवाल ऐसा कर रहें हैं।
ADITYA MISHRA:
पंजाब विधनसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई आम आदमी पार्टी अपने अजीबोगरीब कारनामे के लिए लगातर सुर्खियों में है। मुख्य्मंत्री भगवंत मान पहले तो फ्री का वादा करते हैं फिर केंद्र सरकार के पास एक लाख करोड़ के सहायता के लिए चले जाते हैं। शराब छोड़ने के वादे के बाद भी शराब पीकर गुरुद्वारे चले जाते हैं। फिर, पंजाब की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री देने कर चुके भगवंत अब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। लेकिन इस बार कोई दवा या वादा वजह नहीं है। इस बार वजह है aap के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास।
बुधवार सुबह कुमार विश्वास ने ट्वीट किया जिसमें लिखा था, “सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे।”
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1516615000605208579?t=KoaVUM38QxY8fHU-xgEXiQ&s=08
इसके बाद ट्वीटर पर कुमार विश्वास के समर्थक और आम आदमी पार्टी के समर्थक आपस में ट्वीटबाजी शुरू कर दिए। वहीं राजनितिक पैनलिस्ट अभिषेक दत्त ने लिखा “लगता हैं अब अरविंद केजरीवाल जी के लिए पंजाब पुलिस का एक unit दिल्ली में लगाना पड़ेगा। मान साहब केजरीवाल जी द्वारा इस्तेमाल मत हो, पंजाब की सेवा करो। बड़ी बात नहीं आने वाले समय में यह आपको ही बदल दे।”
लगता हैं अब अरविंद केजरीवाल जी के लिए पंजाब पुलिस का एक unit दिल्ली में लगाना पड़ेगा ॥ मान साहब केजरीवाल जी द्वारा इस्तेमाल मत हो , पंजाब की सेवा करो ॥ बड़ी बात नहीं आने वाले समय में यह आपको ही बदल दे ॥
— Abhishek Dutt (@duttabhishek) April 20, 2022
हालांकि, पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर क्यों पहुंची है, इसका पता अभी तक नही चल पाया है। लेकिन, आम आदमी पार्टी के एक नेता के ट्वीट के कुछ मतलब निकल रहा है।
काँप काहे रहे हो? जो बोला था चुनाव से पहले आपने उसी का तो सबूत माँगने पहुँची है पंजाब पुलिस, दे दो । बात ख़त्म। ऐसे कैसे चलेगा? मै पंजाब जीत की ख़ुशी में मिठाई खिलाने पहुँचा तो भी आप नही खाये। फ़िलहाल आप पंजाब पुलिस की चेतावनी याद रखो @DrKumarVishwas ! pic.twitter.com/CdbTre5cLU
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) April 20, 2022
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने कुमार विश्वास के ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा है, “काँप काहे रहे हो? जो बोला था चुनाव से पहले आपने उसी का तो सबूत माँगने पहुँची है पंजाब पुलिस, दे दो । बात ख़त्म। ऐसे कैसे चलेगा? मै पंजाब जीत की ख़ुशी में मिठाई खिलाने पहुँचा तो भी आप नही खाये। फ़िलहाल आप पंजाब पुलिस की चेतावनी याद रखो डॉक्टर कुमार विश्वास!”
इस ट्वीट से पता चलता है कि हाल ही में हुए पंजाब चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ख़ालिस्तानियों से संपर्क होने के गंभीर आरोप लगाए थे। कुमार विश्वास ने मीडिया चैनलों से बातचीत के दौरान ये दावा किया था कि जब वो आम आदमी पार्टी में थे तब अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन वो या तो पंजाब के सीएम बनेंगे या ख़ालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री! शायद इसी के प्रतिक्रिया में पंजाब पुलीस कुमार के घर पहुंची है।
कांग्रेस इस मामले में कुमार विश्वास के समर्थन में आई और कहा कि राजनितिक विद्वेष के कारण केजरीवाल ऐसा कर रहें हैं।