बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे देश के अगले राष्ट्रपति?

जेडीयू कोटे के बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति मटेरियल के रूप में देखा जा रहा है

182

Aditya Mishra
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी पार्टियों द्वारा आगामी राष्ट्रपति के उम्मीदवार की कयासों पर राजनीति हलचल भी तेज हो गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई भी बड़ा पद हो, नीतीश कुमार उसके लायक हैं। लेकिन उनको राष्ट्रपति बनाया जाए या ना बनाया जाए ये तो समय आने पर देखा जाएगा।

बिहार के डिप्टी सीएम तारा किशोर प्रसाद से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। तारा किशोर से इस मामले पर पूछा गया तो वह सवाल काटते नजर आए और कहा अभी तो मुझे ऐसी जानकारी नहीं मिली है। अभी हमारे राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी हैं। आगे के लिए हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि कौन राष्ट्रपति का उम्मीदवार होगा।

इस मामले पर जेडीयू कोटे के बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति मटेरियल के रूप में देखा जा रहा है। नीतीश कुमार को सिर्फ हम या पूरा बिहार नहीं बल्कि उनको पूरा देश जानता है। नीतीश कुमार की सोच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। इसलिए उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने में कोई आश्चर्य नहीं होगा। जदयू (JDU) नेता श्रवण कुमार से जब पूछा गया कि विपक्षी पार्टियों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की बात की जा रही है, इसपर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि नीतीश कुमार जी राष्ट्रपति पद के लायक हैं।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई भी बड़ा पद हो, नीतीश कुमार उसके लायक हैं। लेकिन उनको राष्ट्रपति बनाया जाए या ना बनाया जाए ये तो समय आएगा तो देखा जाएगा। नीतीश कुमार को समर्थन देने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हम उनके साथ सरकार में हैं। समर्थन कर रहे हैं। मेरी तरफ से पूरा समर्थन होगा।

क्यों शुरू हुई नीतीश को राष्ट्रपति बनाने की बात

नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की चर्चा तब सुरू हुई जब इसी महीने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और प्रशांत किशोर की मुलाक़ात हुई। तेलंगाना के चुनाव में प्रशांत किशोर की केसीआर की पार्टी टीआरएस के लिए काम करेगी। दो दिनों तक दोनों के बीच चली बैठक में नीतीश को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ाने पर लंबी चर्चा हुई।

इसके बाद नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पटना में डिनर पर मिले। वहीं केसीआर मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले। इससे पहले आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी केसीआर से मुलाकात की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.