Exclusive: नालंदा के करायपरसुराय थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार का खुलेगा कच्चा चिट्ठा

भ्रष्टाचार में संलिप्तता अपराधियों का संरक्षण के सवाल पर भड़क गए और पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दे डाली

213

Aditya Mishra:
नालंदा

बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत करायपरसुराय थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार माफियाओं और स्थानीय अपराधियों के कानूनी संरक्षक के रूप में काम कर रहें है।

न्यूज़प्लस 24 के पास इनके करतूतों का चिट्ठा जब सामने आया तो इन्होंने जान से मारने की धमकी दी और परेशान करने के तमाम हथकंडे अपनाए और साजिश की।

लेकिन, हमारा उद्देश्य इनके डर से भ्रमित नहीं होगा, इसलिए
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के करतूतों का कच्चा चिट्ठा जल्द ही आपके सामने होगा।

जनता के रक्षक के इस भक्षक रूप को देखकर आपके कान और आंख विश्वास नही करेंगे, लेकिन सच और केवल सच जल्दी ही सबके सामने होगा।

वरिष्ठ अधिकारियों को इस बावत सूचित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.