मिस्टर एंड मिस बिहार सुपरस्टार 2022 फैशन शो का ऑडिशन संपन्न

युवाओं में है गज़ब का जोश

173

पटना: पटना वासियों में फैशन का क्रेज अब काफी देखने को मिल रहा है। हाल ही में मिस्टर एंड मिसेज बिहार सुपरस्टार 2022 के ऑडिशन में बच्चों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक और उनके मित्र भारी संख्या में उपस्थित रहें। इस दौरान छात्रों ने जमकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस फैशन शो के निर्णायक मंडली में 3 सदस्य थे इनमें सुपरमॉडल रुद्रा भी थे। निर्णायक मंडली ने भी बेहद दिलचस्पी के साथ इस पूरे आकर्षक और मनोरंजक शो का आनंद लिया और अपने महत्वपूर्ण और मूल्यवान प्रतिक्रियाएं बच्चों को दिया।

आपको बता दें कि काफी स्टाइलिश और डैशिंग मॉडल रुद्रा की उपस्थिति भी दर्शकों को काफी शो के लिए आकर्षित किया। रुद्रा की उपस्थिति के कारण भारी संख्या में दर्शकों का जमावड़ा देखने को मिला।

इस कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक जायसवाल ने कहा कि, “हम इस शो के माध्यम से कुछ विशेष प्रतिभावान छात्र मॉडल्स का चयन करेंगे। जिनको देश में बनने वाले वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म्स आदि में उनके प्रतिभा के अनुसार मौका दिया जाएगा। साथ ही, जिन बच्चों को वेब सीरीज और टेलीविजन शोज़ में मौके नहीं मिल पा रहे हैं। उनके लिए एक बेहतर प्लेटफार्म तैयार करके उनके प्रतिभा का सम्मान और कला को दिखाने का मौका दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.