‘मन की बात’ में पीएम ने 126 साल की उम्र में पद्मश्री पाने वाले बाबा शिवानंद के बारे में कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा शिवानंद की 126 साल की उम्र और फिटनेस दोनों ही देश में चर्चा का विषय है।

168

ADITYA MISHRA:

पद्मश्री से सम्मानित होने वाले बाबा शिवानंद का ज़िक्र प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ”मन की बात” कार्यक्रम में किया है। अपनी उत्कृष्ट जीवनचार्य, योगसाधना और समर्पण के बूते बाबा शिवानंद ने 126 साल की उम्र में भी खुद को यूवाओ की तरह खुद को फिट रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा शिवानंद की 126 साल की उम्र और फिटनेस दोनों ही देश में चर्चा का विषय है। उनका जीवन सभी को प्रेरित करने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पद्म सम्मान समारोह के दौरान कैसे बाबा शिवानंद “नंदी मुद्रा” में प्रणाम करने लगे।

पीएम ने कहा, “हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को ज़रूर देखा होगा। 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया।”

प्रधानमन्त्री ने अपने ट्वीटर पर एक पोस्टर साझा किया जिसमें लिखा है कि 8 अगस्त 1896 को अब बांग्लादेश में पड़नेवाले श्रीहट्ट ज़िले में जन्मे बाबा शिवानंद के मां-बाप काफ़ी ग़रीब थे और वो जब चार साल के थे तो उनके माता-पिता ने उन्हें नवद्वीप निवासी बाबा श्री ओंकारनंद गोस्वामी को समर्पित कर दिया।

इसके बाद बचपन से ही उन्होंने अपने गुरूजी के सानिध्य में आध्यात्म की शिक्षा लेना शुरू किया। बाबा शिवानंद को तेल-मसाले वाले खाने से परहेज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.