पाकिस्तान में 150 किलोमीटर भीतर गिरा भारतीए मिसाइल, जानें क्या हुआ

पाकिस्तान ने कहा कि भारत के स्पष्टीकरण के बाद वो अगला कदम तय करेगा। पी -5 देशों (चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका) के दूतों को विदेश विभाग में बुलाकर घटना के बारे में जानकारी दी जाएगी

309

ADITYA MISHRA: नई दिल्ली:
बुधवार 9 मार्च को भारत का एक मिसाइल पाकिस्तान के सीमा में लगभग 150 किलोमीटर अंदर गिरा। हालंकि इस मिसाइल के गिरने से किसी की जान नहीं गई लेकिन पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार कुछ आर्थिक क्षति हुई है। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के राजदूत को तलब किया और इस घटना पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज़ की। पाकिस्तान ने कहा ‘उड़ने वाली भारतीय सुपरसोनिक वस्तु’ के जरिये हवाई क्षेत्र का बिना उकसावे के उल्लंघन करना संबंधों के लिए ठीक नहीं है। साथ ही घटना की विस्तृत एवं पारदर्शी जांच की मांग की थी।

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा, भारतीय राजनयिक (Indian Diplomat) को ‘उड़ने वाली भारतीय सुपरसोनिक वस्तु’ (Supersonic Flying Object) के जरिये हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन के बारे में सूचना दी गई है। यह वस्तु भारत में सूरतगढ़ से नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर पाकिस्तान में घुसी थी। यह मिसाइल पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मियां चुन्नु शहर में उसी दिन शाम 6 बजकर 50 मिनट पर जमीन पर गिरी, जिससे असैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा.। विदेश कार्यालय ने कहा, भारतीय राजनयिक को बताया गया कि इस उड़ने वाली वस्तु को अविवेकपूर्ण तरीके से छोड़े जाने से न केवल असैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा बल्कि इससे मानवीय जीवन पर भी खतरा पैदा हुआ। उसने कहा कि इससे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में कई घरेलू/अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी खतरा पहुंचा और इसके चलते गंभीर विमान दुर्घटना हो सकती थी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी इस घटना पर चिंता जताई। कुरैशी ने आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करके निर्दोष लोगों की जान को खतरे में डाला। इससे सऊदी और कतर एयरलाइन की उड़ानों के साथ घरेलू उड़ानों पर असर पड़ सकता था। पाकिस्तान का कहना था कि भारत के स्पष्टीकरण के बाद वो अगला कदम तय करेगा। पी -5 देशों (चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका) के दूतों को विदेश विभाग में बुलाकर घटना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पाकिस्तान के इन बयानों के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया (Official Statement on Missiles Landing In Pakistan) दी है।

मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा, “तकनीकी खामी के कारण ये हादसा हुआ है जिसका हमें खेद है। रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया, 9 मार्च 2022 को रूटीन मरम्मत कार्य (Routine Repairing Workshop) के दौरान तकनीकी गड़बड़ीके कारण दुर्घटनावश ये मिसाइल फायर हो गई। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ऐसा समझा जाता है कि मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में गिरी। हालांकि यह बेहद खेदजनक है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.