सजा होने पर लालू यादव और राजद ने क्या कहा

लालू यादव ने कहा, मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।

63

ADITYA MISHRA:
आज झारखंड के एक स्पेशल सीबीआई अदालत में सीबीआई अदालत में देश के सबसे चर्चित और राज्य की सबसे बड़ी घोटाले मैं राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 5 वर्ष के कारावास और ₹60 लाख अर्थदंड की सजा सुनाई गई है इसके बाद राजगढ़ लालू यादव सहित राष्ट्रीय जनता दल और बीजेपी के तरफ से शुशील कुमार मोदी ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं:

सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव ने अपने ट्विटर पर रचनात्मक अंदाज में विरोधियों को घेरा, उन्होने लिखा

अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से
लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा
डाल कर आँखों में आँखें
सच जिसकी ताक़त है
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें

अपने अगले ट्वीट में श्री यादव ने कहा:

मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है
वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है
ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा
लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।

इसके बाद राजद (Rastriye Janta Dal) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी कर कहा गया,

जब जब आदरणीय लालू प्रसाद जी के साज़िशन मनगढ़ंत फर्ज़ी केस संबंधित फ़ैसला होना होता है हमेशा उससे चंद दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाते है। फिर फैसला आता है।
पलटू जी- ये पब्लिक है, ये सब जानती है।


इसमें “पलटू” शब्द से इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ था।

इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक विडियो जारी कर कहा:
मित्रों आज लालू जी को सजा हो गई जो होना ही था। इसके पहले भी उनको 4 मामलों में सजा हो चुकी है। इसमें मुझे कोई आश्चर्य नहीं है।
उन्होंने प्रेमचंद्र मिश्रा, शिवानंद तिवारी, विष्णु पटेल का नाम लेते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य इस बात का है कि जिन लोगों ने पहली बार लालू यादव के खिलाफ पीआईएल दाखिल किया वो आज उनके साथ हैं। लेकिन, फंसाया मैने है, यह कैसे संभव है?


श्री मोदी ने कहा कि पहली बार जब चार्ज सीट फाइल हुआ उस समय लालू प्रसाद यादव के समर्थन से ही एच डी देवगौड़ा देश के प्रधानमंत्री थे और पहली बार जब उन्हें सजा मिली तो उस समय देश के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह थे। इसलिए मेरे ऊपर यह आरोप लगाया जाना कि गरीब और पिछड़ा जानकर फसाया गया है, राजद RJD की एक रटी रटाई तकिया कलाम बात है।

उन्होंने कहा कि कोर्ट किसी पार्टी की नहीं होती है इसलिए यह आरोप लगाना बिल्कुल गलत है कि बीजेपी के जज ने सजा सुनाई है। यह आपके (Lalu Prasad Yadav) कर्मों की सजा है जो मिलनी ही थी।
लेकिन मुझे व्यक्तिगत रुप से दुख है कि आपको इस उम्र में जेल जाना पड़ेगा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.