शनिवार रात इमरान के लिए हुई काली, करनी पड़ी कुर्सी खाली, अब शाहबाज करेंगे पाकिस्तान की रखवाली

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी पीएम को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किया गया है।

183

ADITYA MISHRA:

महीनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद शनिवार रात पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठी हुई जिसमें पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए। अविश्वास प्रस्ताव पक्ष में 174 वोट बड़े इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान की छुट्टी हो गई।

शाहबाज शरीफ चुने गए नए पीएम

वहीं रविवार सुबह शहबाज शरीफ को नेता चुन लिया गया। शाहबाज पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री होंगे। नेता चुने जाने पर शाहबाज ने पाकिस्तान के आवाम को शुक्रिया अदा किया और आवाम के बेहतरी के लिए और लोगों बेहतर जीवन देने की अपनी प्रतिबद्धता भी बताई।

अल्लाह ने सुनी है आवाम की आवाज

वोटिंग के बाद पाकिस्तान के विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार शाहबाज शरीफ सदन को संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तानी आवाम की दुआएं कबूल की है। शाहबाज ने कहा कि पाकिस्तान में नई सुबह शुरू होने वाली। मुल्क में नया दिन आने वाला है। अपने संबोधन में शाहबाज ने कहा कि पाकिस्तान अब केवल कानून का राज होगा और कानून अपना काम करेगा। हम किसी से बदला नहीं लेंगे। शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम इस कौम के दुखों पर मरहम लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को कायदे-आजम का पाकिस्तान बनाएंगे। शाहबाज शरीफ ने अपने संबोधन के दौरान आसिफ अली जरदारी, बिलावल भुट्टो फजुल उर रहमान का शुक्रिया अदा किया।

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 174 वोट

वहीं शाहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल होंगे। वह लंदन से जल्द पाकिस्तान लौटेंगे। बता दें कि आज पूरे दिन चले सियासी घमासान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात वोटिंग हुई। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 174 वोट पड़े। इसी के साथ इमरान खान की सरकार गिर गई। वह अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल होने वाले पहले पीएम बने।

अली मुहम्मद ने कहा शेर कौन है वक्त बताएगा

इमरान खान के करीबी नेता और पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पूरे घटनाक्रम पर अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए आज दुख का दिन है। हुसैन ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान के लिए यह एक दुखद दिन है। लूटने वालों की वापसी हो रही है और एक अच्छे आदमी को घर भेज दिया गया।

पीटीआई सांसद अली मोहम्मद ने कहा, इमरान खान को गुलामी स्वीकार नहीं। वह फिर से मुल्क के पीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा नेता गिरा नहीं, झुका नहीं, डरा नहीं…आखिरी गेंद कर लड़ाई की। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सरकार गिराने के लिए जोर लगाया। उन्होंने कहा कि कौन असली शेर है, वो वक्त बताएगा।

वोटिंग के दौरान इमरान ख़ान को नजरबंद किया गया

बता दें कि शनिवार को सुबह से ही पाकिस्तान की सियासत में तेजी से हालात बदलते गए। कई बार संसद का कार्यवाही स्थगित की गई। वहीं देर रात जब अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सदन की कार्यवाही शुरू हुई, इससे पहले नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक को स्पीकर की भूमिका अदा की। संसद में जारी वोटिंग के बीच कई खबर आई कि इमरान खान को नजरबंद कर दिया गया। किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

पाकिस्तान में इतिहास में जुड़ा नया अध्याय

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया है। इसके पहले 1989 में बेनजीर भुट्टो को भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था। 2006 में भी तात्कालीन प्रधानमंत्री शौकत अजीज को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था हालांकि इन दोनों प्रधानमंत्रियों ने अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद बहुमत हासिल किया और प्रधानमंत्री पद से बेदखल नहीं किए जा सके। इस बार यह इतिहास दुहराया न जा सका और इमरान खान की छुट्टी हो गई।

ये भी पढ़ें

इमरान खान नियाज़ी नहीं रहेंगे पकिस्तान के प्रधानमन्त्री, केबिनेट सेक्रेटरी ने जारी किया परिपत्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.