गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज खगड़िया के कन्हैया कुमार और अंशु कुमार का हुआ प्लेसमेंट।

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज खगड़िया के कन्हैया कुमार और अंशु कुमार का हुआ प्लेसमेंट।

114
संवाददाता रितिक राज वर्मा

खगड़िया। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) खगड़िया के सिविल ब्रांच के दो होनहार छात्रों ने अपने नाम पर एक और सफलता दर्ज की है। कन्हैया कुमार को “एलीमेंटरी ग्रुप” में 5.4 लाख रुपए प्रति वर्ष (CTC) के पैकेज पर चयनित किया गया है। वहीं, अंशु कुमार ने 6.7 लाख रुपए प्रति वर्ष (CTC) के शानदार पैकेज के साथ अपनी जगह बनाई है।

यह दोनों छात्र अपनी कड़ी मेहनत और लगन के कारण इस मुकाम पर पहुंचे हैं। सिविल विभाग एच.ओ.डी. डॉ. मो. इरफान अंसारी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन छात्रों की इस सफलता पर गर्व जताते हुए इसे संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताया। जी.ई.सी. खगड़िया के प्राचार्य डॉ. मणिभूषण ने कहा यह उपलब्धि हमारे छात्रों की प्रतिभा और मेहनत को दर्शाती है। यह न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन को ऊंचाई देगा, बल्कि हमारे कॉलेज की प्रतिष्ठा को भी मजबूत करेगा।

कन्हैया कुमार ओर अंशु कुमार दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को दिया और कहा कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के हेड विशाल चौधरी ने कहा की इस उपलब्धि ने जी.ई.सी.खगड़िया के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनकर कॉलेज को गौरवान्वित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.