फतुहा। माय भारत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत के द्वारा राज्य कोहिमा (नागालैंड) में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (ISYEP) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए जिला पटना से 05 युवा प्रतिभागियों का चयन किया गया है।
और पूरे बिहार से 27 युवा का चयन किया गया है जिसमें फतुहा रवि प्रकाश कभी चयन किया गया है। वहीं जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि बिहार के सभी प्रतिभागियों को राजेंद्र नगर से रवाना किया जाएगा