खुसरूपुर। दिनांक 14 अप्रैल 2025 सोमवार को जे एम एस क्लासेज, खुसरूपुर के बैनर तले निर्देशक अजय राज के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निर्देशक अजय राज, आसिफ सर, इं. हरे राम, जीतू कुमार कोचिंग सेंटर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा नीमतल कोचिंग परिसर से बड़ीदेवी स्थान चट्टीपर, भुस्की, होते हुए हेमजापुर केलिए प्रस्थान किया।
पदयात्रा की समाप्ति खुसरूपुर थाना में स्वागत परि.पु.अ.नि. अक्षय कुमार, ए.एस.आई. संजय कुमार के साथ अन्य पुलिस सेवक द्वारा कर, महादेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के पास हुई।
मौके पर पहुंचे प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती पर उनके द्वारा किए गए संघर्ष, उनकी उपलब्धि तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने की प्रेरणा दिए।
पदयात्रा से पूर्व निर्देशक अजय राज ने छात्र छात्राओं को बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक न्याय दिलाने के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई उनके बताए मार्गो एवं विचारों पर चलकर आज बदलाव देखने को मिला। उससे पहले महिलाओं का शिक्षा का अधिकार नहीं था समानता का अधिकार नहीं था। बाबा साहब ने सबसे निचले पायदान पर गुजर बसर करने वाले व्यक्तियों को बराबरी का अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई जो आज के जमाने में सामाजिक बदलाव देखने को मिलता है। यह बाबा साहेब के संविधान की खूबसूरती है। बच्चों को भी प्रेरणा दिए की बाबा साहेब के विचारों तथा उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलें और अपने ऊपर लागू करने को कहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जे एम एस क्लासेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भूमिका निभाई।
मौके पर उपस्थित पत्रकार रितिक राज वर्मा, सुनील कुमार, प्रीति कुमारी, मिंटू कुमार, करण कुमार अजीत तिवारी के साथ सैकड़ों अन्य लोग शामिल हुए।