राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आई.आई.टी. पटना में कार्यक्रम आयोजित।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आई.आई.टी. पटना में कार्यक्रम आयोजित।

22
संवाददाता रितिक राज वर्मा

बिहटा। राष्ट्रीय सेवा योजना,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना ने नेहरू युवा केन्द्र,पटना, माय भारत, पटना(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) और सेहत केन्द्र के सहयोग से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के सीनेट हॉल में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण के पश्चात दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एसोसिएट डीन, छात्र मामले प्रोफेसर प्रमोद कुमार तिवारी, जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह, डॉ. रंजीत रंजन झा (सहायक प्रोफेसर सह नोडल अधिकारी) राष्ट्रीय सेवा योजना आईआईटी बिहटा, पटना, राष्ट्रीय सेवा योजना के महासचिव बालाकृष्ण,भूदेव मिश्रा एवं राष्ट्रीय युवा समन्वयक,बिहटा बबलु कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएँ, जो आत्मनिर्भरता, नैतिक मूल्यों और मानवता की सेवा पर जोर देती हैं, आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। वे युवाओं को न केवल व्यक्तिगत रूप से सफल होने के लिये प्रेरित करती हैं, बल्कि बड़े सामाजिक और वैश्विक मुद्दों का समाधान करने की दिशा में काम करने के लिये भी प्रोत्साहित करती हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को यह याद दिलाता है कि अधिकारों के साथ ज़िम्मेदारियाँ भी आती हैं। यह नवाचार को बढ़ावा देने, एक मज़बूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करने साथ ही समानता, न्याय और करुणा पर आधारित समाज बनाने का आह्वान करता है।

पामिर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस न केवल युवाओं की ऊर्जा और उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह उन्हें राष्ट्र के विकास में अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास कराता है। शिक्षा, कौशल विकास और नागरिक भागीदारी इस यात्रा के महत्त्वपूर्ण आधार हैं।

भारत की युवा शक्ति को देखते हुए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार ने मेरा युवा भारत पोर्टल के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रम युवा, स्वयंसेवकों को वॉलिंटियर फ़ॉर भारत जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नारा लेखन, क्विज प्रतियोगिता के सफल विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

भारत मण्डपम नई दिल्ली में आयोजित हो रहे। राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 अंतर्गत विकसित भारत युवा नेता संवाद में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का युवाओं को सम्बोधन का लाइव टेलीकास्ट उपस्थित युवाओं को दिखाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.