दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार सम्पन्न।
दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार सम्पन्न।
संवाददाता रितिक राज वर्मा
पटना में जुटे देश भर से पर्यावरण प्रहरी विश्व युवक केंद्र दिल्ली एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सेमिनार सम्पन्न। सेमिनार का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सेमिनार का आयोजन श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना में हुआ।
मौके पर विश्व युवक केंद्र दिल्ली के रजत थॉमस , श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के परियोजना समन्वयक कृष्णनंदन चौधरी, डॉ. अतुल आदित्य पांडेय प्राचार्य पटना साइंस कॉलेज, एसपी सिंह राज्य निदेशक माई भारत, डॉ अनिल कुमार जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, यूएनडीपी के दीपक कुमार, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, जस्टिस दामोदर प्रसाद, सपना बरुआ , केशव कुणाल, प्रेरणा विजय, सुजीत कुमार, हिमांशु शर्मा, रजनीश कुमार समेत उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश समेत बिहार के दो सौ लोगों ने भाग लिया ।