खुसरूपुर। प्रखंड के तानीतल गांव में दिनांक 11 मार्च 2025 मंगलवार को महिलाओं एवं पुरुषों के बीच सारी, लूंगी गंजी वितरण करने पहुंचे थें प्रखंड प्रमुख अंजू देवी के पति समाज सेवी संतोष यादव, जहां मातम में पसरा दिखा गांव। तुरंत संतोष यादव घटना स्थल पर पहुंच परिजनों से बात कर मामला को जाना।
बताया गया दिनांक 10 मार्च 2025 के रात्रि में तानीतल निवाशी स्व० राम दास के पुत्र 50 वर्षीय कारू रविदास जो रात्रि में छत के सीढ़ी से उतरने के क्रम में सीढ़ी से गिर गया, और गंभीर रूप से चोटें आई। मौके पर आई एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हीं दम तोड़ दिया। समाज सेवी संतोष यादव ने घटे इस घटना में दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को नकद राशि 15,000 रुपए की मदद की।