अंतर राज्य युवा विनिमय कार्यक्रम का हुआ समापन।

अंतर राज्य युवा विनिमय कार्यक्रम का हुआ समापन।

11
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। माई भारत, पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पांच दिवसीय अंतर राज्य युवा विनिमय कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से 27 युवाओं ने भाग लिया था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपमहापौर श्रीमति रेशमी कुमारी उपस्थित रहीं। उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर रूप से चलने चाहिए जिससे युवाओं को अवसर मिले कि वे अपने देश की विरासत को जान सके जो विकसित भारत के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 71 की वार्ड पार्षद श्रीमति अंजलि राय एवं वार्ड संख्या 70 के वार्ड पार्षद श्री बिनोद मेहता जी के साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्री सरवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रेम कुमार, मालसलामी थाना प्रभारी श्री राज कुमार सिंह, सुधीर कुमार गुलशन, राजन कुमार सहित अन्य सम्मानित अतिथिगन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी, माई भारत पटना पामिर सिंह, लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक शिवजी राम, मिश्रीलाल सह, रणधीर कुमार, माई भारत स्वयंसेवक रवि प्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागी युवाओं को बिहार के लोक गीत पर चर्चा करने के लिए एवं चका-चक पटना अंतर्गत स्वच्छता गीत एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पटना नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ नीतू नवगीत जी ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिसमें उनका साथ आए हुए अन्य कलाकारों ने भी दिया। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम, जिसका उद्घाटन माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव जी द्वारा किया गया था, में युवाओं को विषय जैसे भाषाएं एवं उनकी विविधता एवं उपयोग, लोक संस्कृति और जीवनशैली जैसे विषयों पर विषय संदर्भ व्यक्तियों द्वारा परिचर्चा के माध्यम से बताया गया जिसके लिए डॉ कुमार विमलेंदु सिंह, साहित्यकार एवं शिक्षाविद, डॉ. दीक्षा सिंह, सहायक प्राध्यापक, गंगा देवी महिला महाविद्यालय ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में अपना बहुमूल्य समय दिया।

इसी के साथ युवाओं ने पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद जी के आवास में उनसे संवादात्मक बैठक करी जिसमें प्रतिभागियों ने माननीय से अपने अनुभव साझा किए। साथ हीं दो दिन प्रतिभागियों ने स्थानीय भ्रमण किया जिसमें पटना में वे गोल घर, सभ्यता द्वार, बिहार म्यूज़ियम के साथ साथ गुरुद्वारा पटना साहिब घूमे एवं कंगन घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए। साथ ही बिहटा, फतुहा एवं खुसरूपुर में वे एफ़०डी०डी०आई०, एन०आई०ई०एल०ई०टी०, नगर परिषद, लाईफ़्लाइनऑक्सीज़न बैंक जैसे संस्थानों में गए, धार्मिक धरोहर जैसे त्रिवेणी संगम, बैकुंठ धाम, बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर, चार धाम मंदिर, मां वनदेवी मंदिर, इत्यादि घूमने के साथ साथ उन्हें युवा मंडलों प्रेम यूथ फाउंडेशन एवं कृष्णा मैनपावर सर्विसिस में भी भ्रमण कराया गया जहां उन्हें बताया गया कि कैसे युवा आगे बढ़ सकते हैं जिससे वे राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में अपना योगदान दे सकें। इसके अतिरिक्त युवाओं ने दैनिक स्तर पर योग, खेल गतिविधियां एवं स्वच्छता श्रमदान जैसी गतिविधियां भी करी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.