जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के चौथे दिन प्रतिभागियों को जिले के प्रसिद्ध स्थलों का कराया परिभ्रमण।

प्रतिभागियों ने इस भ्रमण को प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। 

28
संवाददाता रितिक राज वर्मा

कटिहार। नेहरू युवा केंद्र कटिहार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में जिला पंचायत संसाधन केंद्र, कटिहार में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के चौथे दिन प्रतिभागियों को जिले के प्रसिद्ध स्थलों जैसे राम जानकी सार्वजनिक मंदिर अमदाबाद, गोगाबील झील, मनिहारी गंगा घाट आदि का भ्रमण कराया गया।

इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान युवाओं ने स्थानीय इतिहास, संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों की विशेषताओं को जाना। भ्रमण कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना, प्रशिक्षक हरि प्रसाद मंडल, अतीश कुमार दीपांकर तथा नेहरू युवा केंद्र के पूर्व स्वयंसेवक मो. सनौवर उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करना तथा विभिन्न जिलों के युवाओं को आपस में जोड़ना है।

प्रतिभागियों ने इस भ्रमण को प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। मौके पर टीम लीडर ओम केशव सिंह कृति, जया पाठक, सोनिका, नेहा, खुशबू, स्नेहा, दुर्गा, सन्नी, साहिल, प्रिंस, रंजन, नीतिल, मौसम समेत सभी युवा युवती मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.