नशा के सेवन से बचने के लिए चलेगा विशेष अभियान।
नशा के दुष्प्रभावों तथा नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाली बीमारियों से बचने हेतु जन–जागरूकता उत्पन्न करने के माध्यमों पर प्रकाश डाला गया।
संवाददाता रितिक राज वर्मा
पटना। जिलाधिकारी, पटना के निर्देश पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा पटना समाहरणालय में नशा-मुक्ति अभियान पर 69 मास्टर वॉलंटियर्स का प्रशिक्षण–सह–जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नशा के दुष्प्रभावों तथा नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाली बीमारियों से बचने हेतु जन–जागरूकता उत्पन्न करने के माध्यमों पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक प्रभाकर पटेल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक स्नेहा कुमारी जिला युवा अधिकारी, पटना पामीर सिंह, सैन्य अधिकारी विकास मलिक एवं मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहें। सभी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।