फतुहा। सबलपुर मोहल्ले में दिलिप कुमार अपने परिवार के घर शादी समारोह में गए हुए थें, तभी लोगों के द्वारा उनके घर में चोरी होने की घटना करीब 12 बजें के आस पास बताया गया।
दिलिप कुमार ने बताया कि सुचना मिलते हीं जब घर पहुंचा तो देखा कि गेट के कुंडी चोरों द्वारा काटकर घर में घुसा है, घर में रखे अलमीरा को काट कर करीब 50 लाख नकद साथ 1.5 किलों ग्राम सोने के आभूषण और 3 किलों ग्राम चांदी के सामान ले गया है।
उनका कहना है कि कुछ समय से चोरों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है वहीं मौके पर पहुंचे फतुहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निखिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि से प्रतीत होता है कि चोर छत की रास्ते घर में प्रवेश किया है। डॉग स्काउट की टीम को बुलाया गया है वहीं पुलिस जांच में जुटी है।