दिल्ली परेड में नन्दन का रहा शानदार प्रदर्शन।

दिल्ली परेड में नन्दन का रहा शानदार प्रदर्शन।

23
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पूर्वी चंपारण। मीरपुर निवासी लाल बाबू राय के पुत्र नन्दन कुमार ने नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया है। नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उसने बिहार के लोक नृत्य झिझिया में भाग लिया। इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से करीब 150 प्रतिभागियों ने झिझिया लोक नृत्य में हिस्सा लिया जबकि अन्य राज्यों से आए हुए 45 तरह के अलग अलग लोक नृत्य भी एक हीं धुन जयति जय मम भारतम् पर प्रस्तुत किए गए थे।

भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हुए 5 हजार कलाकारों के साथ नन्दन ने लोक नृत्य झिझिया में अपना नाम गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में भी शामिल करवाया। वहां पर पहुंची गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड की टीम ने उन्हें बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पांच हजार कलाकार एक साथ एक ही धुन पर अपने अपने राज्य का लोक नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं।

नन्दन के पिता लाल बाबू राय ने बताया कि जिले का एकमात्र प्रतिभागी था जो इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुआ अपने बेटे के इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए खुशी जताई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.