Aditya Mishra:
पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई, जिसमें अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 20 लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पतलों में भर्ती है।
आग लगने की घटना उस वक्त हुई जब ईमारत में लगभग 120 लोग काम कर रहे थे। घटना के 18 घंटे पुरे हो जाने के बावजूद अभी तक कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इस तरह की घटनाएं शॉर्ट सर्किट से हो होती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस चार मंजिला इमारत में आग सबसे पहली ईमारत में लगी तब केवल धुआं उठ रहा था और उपर के फ्लोर से आने वाली एक संकरी सीढ़ी में धुआं भर गया था जिससे उपर के लोग नीचे नही आ पाए। वहां मौजूद लोगों ने बताया की उपर के मंजिलों से कुछ लोग छलांग लगाकर अपनी जान बचा पाने में सफल हुए लेकिन वहां काम करने वाली महिलाएं अपनी जान नहीं बचा सकीं।
मीडिया से बात करते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने रात को करीब साढ़े 10 बजे बताया कि राहत-बचाव कार्य जारी है। 26 लोगों का शव बरामद किया गया है। आग तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी है। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 10 लोग घायल हुए हैं, हालांकि शनिवार सुबह बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग दो दर्जन लोग घायल हैं। इमारत से 60-70 लोगों को निकाला गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और इमारत में फंसे लोगों को खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला गया और घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
किसने क्या कहा
इस घटना में मारे गए लोगों को प्रधानमन्त्री राहत कोष से 2-2 लाख और घायलों को 50 हज़ार सहायता राशि की घोषणा की गई है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर लिखा, “दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
Extremely saddened by the loss of lives due to a tragic fire in Delhi. My thoughts are with the bereaved families. I wish the injured a speedy recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम भी वहां शीघ्र पहुंच रही है। लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।”
दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुँच रही है। लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2022
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं। मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भगवान सब का भला करे।”
Shocked and pained to know abt this tragic incident. I am constantly in touch wid officers. Our brave firemen are trying their best to control the fire and save lives. God bless all. https://t.co/qmL43Qbd88
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2022
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग में लोगों की दर्दनाक मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीन मंजिला वाणिज्य इमारत में कंपनियों के दफ्तर हैं। डीसीपी के मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय है। पुलिस ने कहा कि कंपनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने शनिवार तक जांच में पाया है की इस ईमारत को व्यावसायिक ईमारत की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन उसके किसी भी पैमाने का पालन नहीं किया जा रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) भी नहीं लिया गया था, इस बिल्डिंग में आपातकाल में बचाव हेतु कोई प्रबंध नहीं था, आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर जैसी मौलिक चीजें भी नहीं थी।