वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एफआईआर
नवनिर्वचित वार्ड सदस्या पर अनियमित और मनमाने ढंग से सचिव का चयन करने का आरोप
पहाड़पुर: प्रखंड के कमाल पिपरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में वार्ड सचिव के चयन को लेकर विवाद मार पीट और गाली गलौज से इतना बढ़ गया की मामला थाने तक पहुंच गया है। घटना बीते रविवार 20 फरवरी की है।
दरअसल, पूर्व से ही गरमाते माहौल के बाद विवाद तब और बढ़ गया जब नवनिर्वाचित वार्ड सदस्या मीना देवी द्वारा मनमाने ढंग से बिना वार्ड क्रियान्वयन समिति के गठन किए और प्रखंड पर्यवेक्षक की अनुपस्थिति में ही वार्ड सचिव के चयन हेतु बैठक वार्ड नंबर 7 के बदले 6 में किया जा रहा था। वार्ड के कुछ लोगों द्वारा विरोध किए जाने और सचिव का चयन सार्वजनिक बैठक कर नियम के अनुरूप करने के लिए कहे जाने पर मदन तिवारी (55), रंजीत दत्त तिवारी उर्फ बिपिन तिवारी (27), रामू साह, समेत कुल दर्जन भर लोगों द्वारा गाली गलौज और मार पीट शुरू कर दिया।
घटना के बाद मीना देवी ने में थाने में आवेदन देकर धर्मेंद्र शाह, मनुभूषण साह, राजन कुमार समेत कुल 7 लोगों को बैठक में गलत तरीके से घुसने व्यवधान डालने और पति और बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष से समाजसेवी रत्नेश कुमार दुबे ने रामू साह, सौरभ कुमार समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर में मार पीट का आरोप लगाया है।
मीना देवी द्वार दिए गए आवेदन की कॉपी
पत्रकार महोदय कौन से साइड ये लोग समाजसेवी लग रहे हैं आप प्रमाण पत्र देंगे क्या❓
आपके द्वारा लिया हुआ फोटो ही बताता है कि श्री मदन तिवारी सचिव सदस्य को मारने के लिए जा रहे हैं अगर आप सही समाचार लिखे.