महिला के शव को नदी में फेंकने आए दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

मृतक 35 वर्षीय गुड़िया देवी तुरकौलिया के बांसवारिया टोला निवासी सोनू प्रसाद की पत्नी है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लगता है। हालंकि पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

110

Aditya Mishra:

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मोंगलहां मन के समीप एक महिला के
शव को गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने आए दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए दोनो लोग मोतिहारी मीना बाजार के निवासी है। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है। मृतक गुड़िया देवी तुरकौलिया के बांसवारिया टोला स्थित सोनू प्रसाद की पत्नी है, जो अपने सास प्रतिमा देवी के साथ घर पर रहती थी।

पकड़े गए संजय कुमार (45) ने बताया की मृतक महिला उसकी सरहज (साले की पत्नी) है, जो पीछले दो महीनों से पटना एम्स में इलाजरत थी। बुधवार की रात सोई और गुरुवार सुबह 8 बजे मृत अवस्था में पाई गई। सोनू के फ़ोन करने पर घटना की जानकारी मिली और वे लोग दाह संस्कार के लिए लेकर आए थे।हालांकि प्रथमदृष्टया हत्या का लग रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय कुमार सहित करीब तीन लोग 35 वर्षीय महिला के शव को टेंपो में लादकर नदी में फेंकने आए थे। संदेहास्पद स्थिति में देख कर खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। आनन फानन में टेंपो से लाश फेंकर चालक टेंपो लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों को थाने लाया गया है और शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.