रविन्द्र जडेजा ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी, ये दिग्गज होंगे नए कप्तान
मैच में खराब प्रर्दशन के कारण जडेजा ने लिया फ़ैसला, कहा कप्तानी के कारण टीम और खुद पर नहीं हो पा रहा फोकस।
आईपीएल 2022 के बीच में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है की चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला लिया है, और महेंद्र सिंह धोनी से टीम को संभालने का आग्रह किया है।
जडेजा का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब लगभग आधा आईपीएल खतम हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 में से 6 मैच गवां दिया है।
धोनी से क्या बोले जडेजा
फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी बयान जारी कर कहा गया है कि ‘लगातर खराब प्रर्दशन से जूझ रहे जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी से आग्रह किया कि वह (जडेजा) टीम की कप्तानी करते करते अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहें है इसलिए धोनी अब टीम की कमान संभाले’ जडेजा की बात धोनी ने मान ली और कप्तानी के लिए हां कर दिया है।
आईपीएल के अगले मैच से सीएसके की कप्तानी अब धोनी के कंधों पर होगी।