माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , अभिनेता अक्षय कुमार, निर्माता निर्देशक विवेक अग्निहोत्री आदि उपस्थित होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य सिनेमा के क्षेत्र में जाने वाले यूवाओ को पथप्रदर्शन करना है।
Aditya Mishra
भोपाल मध्यप्रदेश
चित्र भारतीय साधना के प्रतिष्ठित चतुर्थ ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव’ का आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित नए परिसर में 25 से 27 मार्च 2022 तक किया जाएगा। इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन 25 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस मौके पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के समापन समारोह 27 मार्च को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपस्थिति में होगा।
दूरदर्शन से बात करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के०जी० (Prof.K.G. Suresh) सुरेश ने बताया कि इस फिल्मोत्सव का आयोजन फिल्म जगत में अपना भविष्य देख रहे छात्रों के लिए एक नया अवसर लेकर आ रही है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पिछले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक हब के रूप में विकसित हो रहा है, यह फिल्म महोत्सव मध्यप्रदेश को इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुलपति ने बताया कि 3 दिवसीय इस कार्यक्रम के मौके पर फिल्म निर्माण से जुड़ी देश भर की प्रमुख हस्तियां मास्टर क्लास के जरिए छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगी। साथ ही इस ‘फिल्मी कुंभ’ में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उदघाटन के मौके पर परिसर में नवनिर्मित गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार और माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के फिल्म अध्ययन विभाग का उदघाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मौके पर विशेष अतिथियों के रूप में श्री सुभाष साहू, टी०एस० नागाभरण, फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri), पद्मश्री प्रोफेसर वामन केंद्रे, शरतभट्ट तिरपति, अनंत विजय, हरीश भिमानी, अभिनव कश्यप सहित कार्यक्रम आयोजक मंडली उपस्थित रहेगी।
कार्यक्रम का समापन 27 मार्च को रविंद्र भवन सभागार में विशेष अतिथि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में होगा।