मनीष सिसोदिया ने कहा केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है बीजेपी

बुधवार दोपहर कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे और बूम बैरियर तोड़े, आप ने आरोप लगाया है की हमला बीजेपी ने कराया है, और पुलीस की मौजूदगी में कराया है।

105

ADITYA MISHRA:

दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले पर आक्रोशित आम आदमी पार्टी AAP ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। आप ने कहा, BJP की “नफ़रत की राजनीति” को अरविंद केजरीवाल जी की “देशभक्ति और इंसानियत वाली राजनीति” से कड़ी चुनौती मिल रही है, इसलिए BJP केजरीवाल जी को रोकने के लिए हमला करवा रही है।

#BJPKeGunde https://t.co/SUdmPOkCwC

इसके पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बहुत सोची समझी साज़िश के तहत बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। उन्होंने कहा- आज पुलिस की मौजूदगी में, पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर पहुँचाए गए। उनके घर के सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए। बूम बैरियर तोड़े गए और सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। बीजेपी के गुंडों ने ये सब किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं पाती, तो बीजेपी उन्हें ख़त्म करना चाहती है।

उधर पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला एक कायराना हरकत है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ़ दिख रही है। सिसोदिया की तरह भगवंत मान ने भी आरोप लगाया है कि केजरीवाल के घर पर हमला दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- अब ये साफ़ हो चुका है कि बीजेपी को सिर्फ़ आप और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.