भिंबिरसा इमेंसे फाउंडेशन की संस्थापक सरिता पांडेय को राष्ट्र शक्ति शिरोमणि सम्मान

231

Aditya Mishra
महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को IMS Noida में संपर्क क्रांति द्वारा एक कार्यक्रम में झारखंड की सरिता पांडेय को राष्ट्र शक्ति शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सरिता पांडेय भिंबिरसा इमेंसे फाउंडेशन की संस्थापक और समाजसेवी है। उनके आलावा यह पुरस्कार 107 अन्य महिलाओं को भी समाजजिक कार्यों में उल्लेखनिए योगदान के लिए मिला।

सम्मान के उपरांत अपने वक्तव्य में श्रीमती पांडेय ने कहा ‘हमारा उद्देश्य हमेशा गरीब, असहाय, बुजुर्ग, और बेसहारा बच्चों की सेवा और सहायता करना रहा है। उन्होने ने कहा कि सही उद्देश्य के साथ सही दिशा में लगातर काम करते रहने का परीणाम है और इस पुरस्कर से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जो हमें और हमारी टीम को और अधिक लगन से काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह पुरस्कार हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने आयोजकों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया।

हकदार को उसका हक़ दिलाने के लिए काम करती है भिंबिरसा फाउंडेशन

भिंबिरसा इमेंसे फाउंडेशन की पूरी टीम महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सालो से काम कर रही है। निशुल्क सिलाई केंद्र, बुटीक, बच्चों को पढ़ाने के लिए क्लासेज उपलब्ध कराने के साथ महिलाओं को शिक्षित एवं सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। “वोकल फॉर लोकल” के लक्ष्य को पुरा करने के लिए यह संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास करती है।
सरिता पांडेय ने आगे कहा कि
पर्यावरण को बचाना और सुरक्षित रखना हमारा लक्ष्य है। जिसके लिए पूरी टीम हर साल गांव और शहरों में जाकर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर करती है।
“पर्यावरण पर करो विचार , बच्चो पर यह शिष्टाचार
आओ हाथ बढ़ाओ ,बीबीआइएफ का साथ निभाओ।।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.