बाढ़ और बगहा बनेंगे नए जिले मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने दिए संकेत
बिहार में फिलहाल 38 जिले है, बाढ़ और बगहा के जिला बनने के बाद कुल 40 जिले हो जायेंगे। संसदीय क्षेत्र भी 40 ही हैं। भ्रमण के दौरान मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने लोगो से कहा, पहले जब हम सांसद थे तो हर जगह घूम लेते थे पर अब जिम्मेदारियों के कारण अवसर नहीं मिल पाता है। बहुत समय से मेरे मन में था कि अपने पुराने क्षेत्र में एक बार फिर जाएं।
पटना Aditya Mishra
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को यह संकेत दिया कि राज्य में दो नए जिले बनाए जाने पर जल्द ही फैसला हो सकता है।
मौका था मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ के विभिन्न इलाकों सकसोहरा, लछूचक, एकडंगा, बेढऩा, पश्चिमी बेढऩा, स्टेशन रोड बाढ़, दहौर, आदि में भ्रमण के दूसरे दिन रविवार का। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग मांग करते रहें है की बाढ़ को नया जिला बनाया जाए। कुछ दिनों के बाद इन सब विषयों पर फैसला लेंगे तो बाढ़ को कैसे छोड़ देंगे? इसे लेकर आपको अलग से सोचने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि बिहार में और भी कई बड़े जगह हैं जिनको नए जिले बनाने की मांग उठती रही है। इनमें बगहा की प्रमुख दावेदारी है। हालंकि बगहा को पुलिस जिले का दर्जा पहले से ही मिला हुआ है।
० शनिवार के बाद रविवार को दूसरे दिन भी अपने पूराने वोटरों से मिले नीतीश
० सबसे पहले बाढ़ से ही सांसद बने थे नीतीश
० शनिवार को मोकामा के क्षेत्रों का भ्रमण किया था
० लोगों के स्नेह को हम कभी नहीं भूल सकते
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ (BADH) की यात्रा के दूसरे दिन बेलछी, बाढ़ व अथमलगोला के इलाकों का भ्रमण किया। अपने राजनितिक संघर्ष के दिनों के साथियों से मुलाकात कर पुराने दिनों को याद किया। सबनीमा में वह कई लोगों से मिले। उनका हाल लिया और कहा कि बाढ़ से मेरा पुराना लगाव है। सबसे पहले हम यहीं से सांसद बने थे। हम जब विधायक थे तब भी यहां आते रहते थे। यहां की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1989 से हम बाढ़ के लिए काम करते रहे हैैं। यहां पर सब कुछ हुआ है। यहां के लोगों की इच्छा को पूरा करते रहे हैैं और आगे भी करेंगे।
पहले जब हम सांसद थे तो हर जगह घूम लेते थे पर अब जिम्मेदारियों के कारण अवसर नहीं मिल पाता है। बहुत समय से मेरे मन में था कि अपने पुराने क्षेत्र में एक बार फिर जाएं। उसी सिलसिले में लोगों से मिलने आए हैैं। शनिवार को मोकामा इलाके में थे और आज रविवार को बाढ़ इलाके में घूमकर अच्छा लग रहा है। यहां के लोगों ने मुझे जो स्नेह दिया है और मुझे कहां से कहां पहुंचाया है उसे हम भूल नहीं सकते हैं। यहां के लिए हम सब कुछ करते रहे हैैं। आगे भी आते रहेंगे।
मुख्यमंत्री के इस भ्रमण में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Rajeev Ranjan Singh, Lalan Singh) जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) भी साथ थे।