भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा सोएब अख्तर का रिकॉर्ड, 208 kmph की गति से फेंकी गेंद

आयरलैंड के खिलाफ़ हुए मैच के पहले ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर फेंकी 201 और 208 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद। हालांकि यह एक तकनीकि खराबी थी इसलिए यह रिकार्ड आईसीसी शामिल नहीं करेगा

198

Aditya Mishra:
Ireland – 108/4 (12.0 overs)
India – 111/3 (9.2 over)

अगर क्रिकेट प्रेमी हैं या क्रिकेट के खिलाड़ी है और विशेष रूप से आप बॉलर हैं तो अधिकतम कितनी तेज गति से गेंद फेंकने की सोच सकते हैं? 125, 130, 135, या शोएब अख्तर की तरह 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से। लेकिन, क्या आप सोच सकते हैं कि 208 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंकी जा सकती है?

यदि आप ऐसा सोचते हैं तो आपको इसके लिए अपना पूरा दमखम लगाना होगा या फिर तकनीक में खराबी के चलते ही इस रिकॉर्ड को पछाड़ा जा सकता है। ऐसा ही कुछ भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान देखने को मिला। भुवनेश्वर कुमार ने एक नहीं बल्कि दो गेंदें 200 kmph से अधिक की गति की फेंकी। हालांकि तकनीकि खामियों के चलते यह रिकॉर्ड मान्य नहीं होगा।

हुआ यूं कि, पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने 201 kmph वहीं तीसरी गेंद 208 kmph की स्पीड से रिकॉर्ड हुई। टीवी पर स्पीड गन द्वारा दिखाए गए इस दृश्य को देखर हर कोई हैरान हो गया। तकनीकी खराबी के चलते हुऐ इस गलती पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मज़े लिए।

ट्वीटर पर के फैन ने लिखा कि अगर हसन अली 219 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं तो भुवनेश्वर कुमार 201 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी क्यों नहीं कर सकता।
कई और फैंस ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में इस पुरे प्रकरण पर मज़े लिए।

बारिश के खलल के बाद 12-12 ओवर का हुआ मैच

भारत और आयरलैंड के बीच हुए इस टी 20 मुकाबले में बारिश की खलल की वजह से मैच को 12-12 ओवर के लिए कर दिया गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। मेजबान टीम के लिए टेक्टर ने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ही आयरलैंड भारत के सामने 109 रनों का लक्ष्य रखा।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ईशान किशन ने धुआंधार शुरुआत देते हुए 11 गेंदों पर 26 रन ठोके। क्रेग यंग ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव को इस गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर LBW आउट कर भारत को बैक टू बैक दो झटके दिए। हालांकि इसके बाद दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों पर 47 और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

जीत से 15 रन पहला हार्दिक पांड्या जोशुआ लिटिल की गेंद पर LBW आउट हो गए। दीपक हुड्डा के अलावा दिनेश कार्तिक नाबाद 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का अगला मुकाबला 28 जून को इसी मैदान पर है।

Inputs: Twitter

Leave A Reply

Your email address will not be published.