ट्वीटर के बाद अब कोका कोला कंपनी को खरीदेंगे एलॉन मस्क
मस्क ने कहा, अब मैं कोका कोला कंपनी खरीदूंगा और उसमे कोकीन मिलाऊंगा।
ADITYA MISHRA:
यूं तो ट्वीटर और एलॉन मस्क के बीच कई महीनों से तना तनी चल रही थी लेकिन 9.2 परसेंट की हिस्सेदारी रखने वाले मस्क ने ट्वीटर को 44 बिलियन डॉलर में अब अपने नाम कर लिया है।
बृहस्पतवार को मस्क ने ट्विट करते हुए एक बार फिर लोगों को तब चौका दिया जब उन्होंने लिखा “अब मैं कोका कोला कंपनी खरीदूंगा और उसमे कोकीन मिलाऊंगा।”
Next I’m buying Coca-Cola to put the cocaine back in
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
हालांकि एलन मस्क ने इसे मजाकिए अंदाज में कहा है और इसके बाद अगला ट्वीट करके उन्होंने लिखा, ट्विटर को सबसे अधिक मजे वाली जगह बनाते हैं। एलन मस्क के इस ट्वीट पर यूजर ने लिखा कि आप मैकडोनल्ड को खरीद लीजिए और इसकी सभी आइसक्रीम वाली मशीन को ठीक कर दीजिए। जिसके स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर के मस्क ने लिखा, देखो भाई मैं कोई चमत्कार नहीं कर सकता हूं।
बता दें कि एलन मस्क ने मंगलवार को ट्विटर की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली, उन्होंने कुल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है, साथ ही जिन लोगों के पास ट्विटर के शेयर हैं उन्हें वो 54.20 डॉलर प्रति शेयर देंगे। पिछले कई हफ्तों से एलन मस्क और ट्विटर के बीच इस डील को लेकर चर्चा हो रही थी। एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है और वह इसे पूरी तरह से लोगों के सामने लाना चाहते हैं। हालांकि पहले ट्विटर बोर्ड ने एलन मस्क के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में कंपनी ने मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
गौर करन वाली बात है कि पहले मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी, हालांकि वह कंपनी की बोर्ड में शामिल नहीं हुए। 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क कंपनी में दूसरे सबसे बड़े निवेशक बन गए थे, पहले नंबर पर वैनगार्ड थे जिनके पास 10.3 फीसदी हिस्सेदारी थी। ट्विटर की हिस्सेदारी खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने उनका बोर्ड में स्वागत किया, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। जिसके बाद ट्विटर और एलन मस्क के बीच टकराव चल रहा था।
इसके बाद कई तरह की बातें सामने आईं जिनमें कहा गया कि अब उपभोक्ताओ की आज़ादी खतम हो जाएगी और एलॉन मस्क जो चाहेंगे वहीं होगा हालंकि पिछले दिनों मस्क ने कहा कि ट्वीटर अब पहले से अधिक आजाद और खुला मंच बनेगा।