एक बार फिर जूलूस पर हमला: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जूलूस पर पथराव

कपिलमिश्र ने कहा, जहांगीरपुरी में जो हुआ को संयोग नहीं प्रयोग है। इसे आतंकी हमलें की तरह लिया जाना होगा, जो अमरनाथ यात्रियों पर होता था वो हर गली बस्ती में करने की जिहादी साजिश ये वही लोग है जो शाहीन बाग और दिल्ली दंगो के पीछे थे। इनको कुचला जाना जरूरी है।"

158

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा निकाली गई शोभा यात्रा पर पथराव हो गया। इस पथराव के बाद कुछ समय के लिए वहां पर अफरातफरी मच गई।

इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मदालाल सहितएक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं उग्र लोगों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने स्थिति पर पाया काबू

मिडिया चल रही खबरों के मुताबिक हनुमान जयंती की शोभा यात्रा जब जहांगीरपुरी स्थित मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तभी शोभा यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया गया। इसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और हिंसा भड़क गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां खड़ी एक ई-रिक्शा में आग लगा दी। आसपास तोड़फोड़ भी की। हालांकि दिल्ली पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए जल्दी ही स्थिति पर काबू पा लिया।

लगातार हो रहे हैं हमले

गौरतलब हो कि इससे पहले रामनवमी के जुलूस पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्णाटक, बिहार सहित कई अन्य जगहों पर पथराव और हिंसा हो चुका है। इसको लेकर पहले से राजनीति हो रही है। मध्यप्रदेश में तो राजनीति बहुत गरमा गई है।

इस मामले में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है।

कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमले करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है।

एक दुसरे ट्वीट में कपिल ने कहा,

जहांगीरपुरी में जो हुआ को संयोग नहीं प्रयोग है।
इसे आतंकी हमलें की तरह लिया जाना होगा, जो अमरनाथ यात्रियों पर होता था वो हर गली बस्ती में करने की जिहादी साजिश ये वही लोग है जो शाहीन बाग और दिल्ली दंगो के पीछे थे। इनको कुचला जाना जरूरी है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.