गुड फ्राइडे आज, जानिए क्यों मनाया जाता है

दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देने वाले ईशा मसीह रोम के कट्टरपंथियों के सबसे बडे़ दुश्मन थे, इसलिए उन्हे सूली पर किलों से ठोक कर मरने के लिए छोड़ दिया गया था।

101

Aditya Mishra:

दुनिया भर में ईसाई धर्म को मानने वाले लोग आज गुड फ्राइडे (Good Friday) मना रहे हैं। इस दिन से ईसाइयों का विशेष लगाव है। क्योंकि आज ही के दिन महान ईशु को सूली पर लटका दिया गया था, लेकिन तीन दिन बाद यीशु फिर से जीवित हो उठे थे। इसलिए दुनिया भर में लोग इसे ब्लैक फ्राइडे रूप में भी मनाते हैं। यह पर्व एक प्रकार के ईशु के प्रति प्रेम, उनके बलिदान की याद में शोक के रूप में भी मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को गुड फ्राइडे की बधाई दी है,

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे?

ईसाई धर्म को मानने वाले लोग गुड फ्राइडे इसलिए मनाते हैं क्योंकि इस दिन ईसा मसीह प्रेम और शांति के मसीहा प्रभु यीशु को सूली पर किलों से ठोक कर मरने के लिए लटका दिया गया था। दुनिया को प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को उस दौर के धार्मिक कट्टरपंथी ने रोम के शासक से शिकायत की फिर शासक के कहने पर उन्हें सूली पर लटका दिया, लेकिन कहा जाता है कि प्रभु यीशु इस घटना के तीन दिन बाद पुनः जीवित हो उठे थे।

कैसे मनाया जाता है गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे के दिन दुनिया भर में निवास करने वाले ईसाई धर्म को मानने वाले लोग व्रत रखते हैं। इस दिन लोग चर्च में जाकर विशेष प्रार्थना करते हैं। इस दिन चर्च में घंटा नहीं बजाया जाता है, बल्कि लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं। इसके साथ ही लोग चर्च में क्रॉस को चूमकर प्रभु यीशु का स्मरण करते हैं। इस दिन ईसाई धर्म के लोग व्रत रखने के साथ ही प्रभु यीशु के उपदेशों का स्मरण करते हैं और उन्हें अपने जीवन में ढालने की कोशिश करते हैं। इस दिन लोग प्रभु यीशु के बताए प्रेम, सत्य और विश्वास के रास्ते पर चलने की शपथ लेते हैं। इस दिन बहुत से लोग काले रंग के कपड़े पहनकर प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर शोक भी मनाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.