पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अलापा कश्मीर का राग, मोदी – राजनाथ ने दे दी हिदायत

शहबाज ने कहा, धारा 370 को समाप्त कर कशमीर के साथ अन्याय किया गया है। भारत के अत्याचार से घाटी में सड़के कश्मीरियों के खून से लाल हो चुकी हैं।

107

Aditya Mishra:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ को ट्वीटर के जरिए बधाई दी है। बधाई संदेश में मोदी ने कहा, ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई। भारत पूरे क्षेत्र में आतंक मुक्त शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम देश के विकास के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान दे सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि को सुनिश्चित कर सकें।’

राजनाथ ने पहले दी हिदायत फिर बधाई

वहीं मंगलवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाक के नए प्रधानमंत्री को पहले हिदायत दी फिर बधाई, ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ़ ये कहना चाहता हूँ कि वे आतंकवाद पर लगाम कसें। उन्हें शुभकामनाएं।” फिलहाल राजनाथ सिंह विदेश मंत्री जयशंकर के साथ अमेरिका के दौरे पर हैं जहां वो भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ताओं में हिस्सा ले रहे हैं।

कश्मीर को लेकर पुरानी राग अलापते दिखे शाहबाज शरीफ

बता दें कि शाहबाज शरीफ ने पीएम बनते ही अपने पहले भाषण में कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया था। शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान नहीं निकल जाता, तब तक ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है। हम कश्मीर के लोगों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते।

उन्होंने कहा, हम कश्मीर के लोगों के साथ खड़े है। हमे दुख है कि प्रधानमंत्री ईमरान खान ने धारा 370 के हटाए जाने के समय
मजबूती से घाटी के लोगों की आवाज नहीं उठा सके थे। लेकिन हम दुनिया भर के सभी मंचों पर कश्मीर का मुद्दा बुलंद करेंगे और कश्मीरी लोगों के खून का हिसाब भारत से मांगेंगे। उन्होंने भारत से अपील की कि दोनों देश अपने लोगों के हित में काम करे तो बेहतर होगा।

गौरतलब हो कि, शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके शपथ लेने से इमरान खान के खिलाफ आठ मार्च को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद से देश में बनी अनिश्चितता की स्थिति खत्म हो गई है। सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी की गैर-मौजूदगी में 70 वर्षीय शहबाज को पद की शपथ दिलाई। अल्वी पीएमएल-एन नेता के शपथ लेने से पहले अस्वस्थता के कारण छुट्टी पर चले गए।

ईमरान की पार्टी ने वोटिंग में नहीं लिया था हिस्सा

शहबाज प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अकेले उम्मीदवार रह गए थे, क्योंकि पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संसद में मतदान में हिस्सा नहीं लेने और वॉकआउट करने का ऐलान किया था। वहीं स्पीकर अयाज सादिक ने इस सेशन की अध्यक्षता की थी। शरीफ को 174 वोट मिले, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान इस्लामी गणराज्य का प्रधानमंत्री घोषित किया गया।

तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज मुल्क के सबसे ज्यादा आबादी वाले और राजनीतिक रूप से अहम पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं।

ये भी पढ़ें

शनिवार रात इमरान के लिए हुई काली, करनी पड़ी कुर्सी खाली, अब शाहबाज करेंगे पाकिस्तान की रखवाली

Leave A Reply

Your email address will not be published.