मनीष सिसोदिया ने कहा केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है बीजेपी
बुधवार दोपहर कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे और बूम बैरियर तोड़े, आप ने आरोप लगाया है की हमला बीजेपी ने कराया है, और पुलीस की मौजूदगी में कराया है।
ADITYA MISHRA:
दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले पर आक्रोशित आम आदमी पार्टी AAP ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। आप ने कहा, BJP की “नफ़रत की राजनीति” को अरविंद केजरीवाल जी की “देशभक्ति और इंसानियत वाली राजनीति” से कड़ी चुनौती मिल रही है, इसलिए BJP केजरीवाल जी को रोकने के लिए हमला करवा रही है।
BJP की "नफ़रत की राजनीति" को @ArvindKejriwal जी की "देशभक्ति और इंसानियत वाली राजनीति" से कड़ी चुनौती मिल रही है,
इसलिए BJP केजरीवाल जी को रोकने के लिए हमला करवा रही है। #BJPKeGunde pic.twitter.com/SUdmPOkCwC
— AAP (@AamAadmiParty) March 30, 2022
#BJPKeGunde https://t.co/SUdmPOkCwC
इसके पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बहुत सोची समझी साज़िश के तहत बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। उन्होंने कहा- आज पुलिस की मौजूदगी में, पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर पहुँचाए गए। उनके घर के सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए। बूम बैरियर तोड़े गए और सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। बीजेपी के गुंडों ने ये सब किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं पाती, तो बीजेपी उन्हें ख़त्म करना चाहती है।
केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी! https://t.co/JnhCi41Oee
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
उधर पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला एक कायराना हरकत है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ़ दिख रही है। सिसोदिया की तरह भगवंत मान ने भी आरोप लगाया है कि केजरीवाल के घर पर हमला दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- अब ये साफ़ हो चुका है कि बीजेपी को सिर्फ़ आप और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है।
पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री दिल्ली, @arvindkejriwal जी के घर पर हमला एक कायराना हरकत है।
अब ये साफ हो चुका है कि BJP को सिर्फ AAP और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 30, 2022