फिर बढ़े पैट्रोल -डीजल के दाम, पिछले सात दिनों में इतने रुपयों का इज़ाफा

लगभग 4 महिने के अंतराल के बाद 22 मार्च को पहली बार बढ़ीं थी कीमतें, रसोई गैस भी हुआ था 50 रुपए महंगा

72

Aditya Mishra:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मगंलवार को एक बार फिर इजाफा हुआ है। जहां पैट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है वहीं डीजल में 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पीछले एक हफ़्ते में यह सातवीं बार है जब पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़े हैं। अब तक पेट्रोल-डीज़ल 4.80 रुपये/लीटर मंहगा हो चुका है।

दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत अब ₹99.41 से बढ़ कर ₹100.21 प्रति लीटर हो गई है,जबकि डीजल की कीमत ₹90.77 प्रति लीटर से बढ़कर ₹91.47 प्रति लीटर हो गई है।

वहीं बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्वि चंपारण में पैट्रोल की कीमतें क्रमशः ₹110.03, ₹110.76 और ₹111.43 प्रति लीटर वहीं इन शहरों में डीजल की कीमतें ₹95.18, ₹95.85 और ₹96.49 प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे और 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. अब, यहां लोगों को पेट्रोल के लिए 115.04 प्रति लीटर और डीजल के लिए 99.25 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा।

हर राज्य में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में मामूली अंतर होता है क्योंकि इनके दाम कई तरह के राज्य और केंद्र सरकार के करों के आधार पर तय होते हैं। राज्यों के ये कर अलग-अलग होते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.