अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में योगी ने लिया यह बड़ा फैसला

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल की बैठक की थी जिसमें केवल नए मंत्रियों का परिचय हुआ

160

ADITYA MISHRA Lucknow:

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अपनी पहली केबिनेट बैठक में योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है। शनिवार को सुबह 10 बजे सीएम योगी ने पहली कैबिनेट बैठक की, जिसमें मुफ्त राशन योजना पर भी चर्चा हुई। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

बता दें कि देश भर में मुफ्त राशन का फैसला केन्द्र सरकार ने कोरोना के प्रभावित देश के 85 करोड़ लोगों के लिए साल 2020 में लिया था। यह योजना देश भर में अब भी लागू है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.