सरकार और पुलिस के मिलीभगत के बिना शराब कारोबार संभव नहीं: राजद

होली के दौरान शराब पीने से प्रदेश में 5 दर्जन से अधिक लोगों की मौत पर राजद ने नीतीश और बीजेपी पर साधा निशाना, कहा, पूर्ण शराबबंदी फिर भी दर्जनों मौतें, पुलिस और सरकार नाकाम

293

ADITYA MISHRA:

बिहार में पूर्णशराबबंदी के बावाजूद शराब पीकर मरने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। सख्त कानून और कार्यवाही के बाद भी सरकार पिछ्ले 5 वर्षो से शराब की तस्करी और खुलाआम बिक्री पर रोक लगाने में असफल रही है।

होली के पहले भी सरकार ने डीजीपी से लेकर पंचायत स्तर तक के अधिकारियों से शराब के सेवन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आदेश दिए थे। साथ ही इसके मॉनिटरिंग के लिए विषेश हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी व्यस्था की गई थी।

लेकिन होली के बाद राज्य के अखबारों और जमीनी हकीकत को देखने से पता चलता है कि सरकार इस बार भी फेल हो गई और प्रदेश में कई दर्जन लोग शराब पीकर अपनी जान गवां बैठे।

इस बाबत बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जानता दल ने आज के अखबारों को अपने ट्वीटर पर साझा करते हुए सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाया है। राजद ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि

नीतीश सरकार के सौजन्य से बिहार में अब कोई शराब से नहीं मरेगा!अब जी मिचलाने से,तनाव से,चलने से,थकने से,पेटदर्द से,चक्कर आने से,उल्टी होने से,दिल तेज़ धड़कने से अज्ञात कारणों से….इत्यादि से लोग मरेंगे पर ज़हरीली शराब से कोई नहीं मरेगा! इसीलिए अब पोस्टमार्टम भी नहीं होगा!

राजद के इस तंज से जाहिर होता है कि इस बार शराब के सेवन से हुए मौत को छुपाने की भी कोशिश की गई है

अपने दुसरे ट्वीट में राजद ने लिखा कि नीतीश-BJP सरकार चाहती है कि बिहार में अवैध तरीके से शराब तस्करी हो और बिहारी लोग मरें……वर्ना अगर सरकार ईमानदार होती तो बिहार में शराब का एक कतरा भी मिलना नामुमकिन होता!
शराब-तस्करी समर्थक NDA सरकार,
लाचार नीतीश कुमार!

आगे राजद ने कहा कि अवैध शराब का विशालकाय समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ा करने में सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) कुमार और BJP की सक्रिय भूमिका है!
अन्यथा इतना शराब का लगातार राज्य में आना असंभव है। दोनों JDU-BJP इसी ‘ब्लड मनी’ (Blood Money) की काली कमाई से चल रही है। जितनी बिहार में लगातार शराब उपलब्ध हो जा रही है, वह बिना सत्तारूढ़ दलों और सरकार की मिलीभगत के संभव ही नहीं। इसमें सिर्फ़ @bihar_police ही शामिल नहीं, यह ‘सामने गाँधीवादी और पीछे मदिरावादी’ का गोरखधंधा सत्ता के शीर्ष से संचालित हो रहा है! मतलब समझ रहे हैं ना आप?

https://twitter.com/RJD_BiharState/status/1

Comments are closed.