कश्मीर फाइल्स ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, इतनी हुई बॉक्सऑफिस कलेक्शन
कपिल शर्मा शो के प्रोडेसर्स और डायरेक्टर्स ने इस फ़िल्म को "द कपिल शर्मा शो" पर प्रोमोट करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि इस फ़िल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं हैं। इसके बावजूद इस फ़िल्म ने 10 दिनों में ही नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
ADITYA MISHRA:
विवेक अग्रिहोत्रीनित फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने मजह 11 दिनों में ही अपने बजट से 14 गुना अधिक कमाई कर लिया है। यह फ़िल्म 2022 की सबसे चर्चित फिल्म है, जिसकी रिलीज से पहले ही देश के हर कोने से प्रमोशन की आवाज सुनाई दे रही थी।
कमाई की बात करें तो इस फ़िल्म ने महज 7 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब यह तेजी से 200 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर अग्रसर है।
यह आश्चर्य की बात है कि किसी फिल्म को जनता खुद प्रमोट कर रही है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी जमकर फायदा मिल रहा है। यही वजह है कि इसके आगे कोई भी फिल्म नहीं टिक पा रही है।
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स की सुनामी है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रविवार को मूवी ने 26.20 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 167.45 करोड़ रुपए हो गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।’
#TheKashmirFiles [Week 2] is a TSUNAMI at the #BO… Packs a SUPER-SOLID total [₹ 70.15 cr] in *Weekend 2*… #TKF REFUSES TO SLOW DOWN, should hit ₹ 200 on weekdays [by Wed or Thu]… Fri 19.15 cr, Sat 24.80 cr, Sun 26.20 cr. Total: ₹ 167.45 cr. #India biz. pic.twitter.com/pUtznqoGBn
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 21, 2022
10 दिनों में फिल्म की कमाई 150 करोड़ पार
आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट महज 12 करोड़ रुपए है। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में अपने बजट से करीब 14 गुना कमाई करते हुए 167 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म के रोज के आंकड़ों पर नजर डालें तो रिलीज वाले दिन यानी 11 मार्च को 3.55 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को 18 करोड़ और बुधवार को 19.05 करोड़, गुरुवार को 18.05 करोड़, शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़ और रविवार को 26.20 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 167.45 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म रिव्यू यहां पढ़ें