IAS टॉपर सुभम कुमार समेत तीन लोगों को मिला बिहार कैडर
केन्द्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार 177 आईएएस को अलग-अलग राज्य आवंटित हुए हैं। इनमें बिहार के 14 आईएएस शामिल हैं।
PATNA :
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2020 के उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनके वांछित कैडर आवंटित कर दिया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को बिहार सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है। केन्द्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार 177 आईएएस को अलग-अलग राज्य आवंटित हुए हैं। इनमें बिहार के 14 आईएएस शामिल हैं।
2020 में सर्वश्रेष्ठ शुभम कुमार समेत बिहार को 10 नए प्रशासनिक अधिकारी मिले हैं। इनमें से तीन बिहार के ही हैं। जिन्हें होम कैडर मिला है। साथ ही बिहार के 11 आईएएस को दूसरे राज्यों का कैडर दिया गया है। इसके तहत बिहार के ही शुभम कुमार (IAS Topper Subham Kumar), 7वीं स्थान प्राप्त करने वाले प्रवीण कुमार और 45वीं स्थान पाने वाले अनिल बसाक को बिहार कैडर मिला है।
बिहार कैडर में हरियाणा की निशा, उत्तराखंड के शैलजा पांडेय, यूपी के शिवकाशी दीक्षित, अपूर्व त्रिपाठी, सूर्यप्रताप सिंह और सारा अशरफ और राजस्थान के आकाश चौधरी को शमिल किया गया है।
वहीं बिहार के सत्यम गांधी को महाराष्ट्र, नितेश कुमार जैन को पंजाब, आशीष कुमार मिश्रा को उत्तराखंड, उत्कर्ष कुमार को झारखंड, अर्चना कुमारी को मध्यप्रदेश, दलजीत कुमार को कर्नाटक, सुमित कुमार पांडेय को त्रिपुरा, ओमप्रकाश गुप्ता को झारखंड, समीर किशन को केरल और रश्मि रानी को तमिलनाडु कैडर मिला है।